ETV Bharat / state

आश्रय के लिए फील्‍ड में उतरी कांग्रेस, विक्रमादित्‍य ने वीरभद्र के प्रचार पर साफ की स्थिति

हॉट सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा के लिए कांग्रेस फील्‍ड में उतर गई है. आश्रय शर्मा के प्रचार प्रसार को लेकर विधायक विक्रमादित्‍य ने स्थिति साफ की.

मंडी में कांग्रेस सम्मेलन के दौरान विक्रमादित्य सिंह व आश्रय शर्मा
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 9:17 PM IST

मंडी: हॉट सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा के लिए कांग्रेस फील्‍ड में उतर गई है. मंडी के विपाशा सदन में कार्यकर्ता सम्‍मेलन के साथ कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. आश्रय शर्मा के प्रचार प्रसार को लेकर विधायक विक्रमादित्‍य ने स्थिति साफ की.

ashray sharma and vikramaditya singh
मंडी में कांग्रेस सम्मेलन के दौरान विक्रमादित्य सिंह व आश्रय शर्मा

विक्रमादित्‍य ने कहा कि लोस चुनाव में प्रदेश में नए समीकरण बने हैं. पंडित सुखराम कांग्रेस परिवार में आए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्‍ली में हुई मुलाकात में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने उन्‍हें आश्वासत किया है कि वह पूरे प्रदेश के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत के लिए काम करेंगे. इसी के तहत वह मंगलवार को मंडी में हुए सम्‍मेलन में पहुंचे थे.

विक्रमादित्य ने कहा कि आगामी समय में हर विधानसभा में जाकर कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आश्रय के लिए प्रचार प्रसार के लिए मंडी पहुंचने के प्रश्‍न पर उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में उन्‍होंने स्‍वीकृति प्रदान कर दी है और संगठन की तरफ से उनके टुअर प्‍लान किए जाएंगे. निश्चित तौर पर वह पार्टी की मजबूती के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार काम करेंगे.

उनके इस बयान से आश्रय की राह थोड़ी आसान हुई है. वहीं, आश्रय शर्मा ने विक्रमादित्‍य के मंडी आने पर आभार जताया. आश्रय ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन आने वाला है. आज युवा शक्ति एकजुट हो गई है. यह भाजपा के लिए खतरनाक संकेत हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार प्रसार कर रही थी कि दोनों मतभेद है, लेकिन आज सब साफ हो गया है और एकमत हैं. वह मिलजुल कर बदलाव की राजनीति करना चाहेंगे.

मंडी में कांग्रेस सम्मेलन के दौरान विक्रमादित्य सिंह व आश्रय शर्मा

वीरभद्र सिंह व विक्रमादित्‍य के साथ अब आश्रय को अपनी मां सुनीता का भी साथ मिल गया है. सुनीता ने भी मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में पहुंचकर आश्रय का हौंसला बढ़ाया. अब केवल भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा का साथ ही आश्रय को सार्वजनिक तौर पर मिलना बाकी है. मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर भी अनिल शर्मा ने अपना स्टैंड कलियर किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर कहते है तो वे एक मिनट में मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.

मंडी: हॉट सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा के लिए कांग्रेस फील्‍ड में उतर गई है. मंडी के विपाशा सदन में कार्यकर्ता सम्‍मेलन के साथ कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. आश्रय शर्मा के प्रचार प्रसार को लेकर विधायक विक्रमादित्‍य ने स्थिति साफ की.

ashray sharma and vikramaditya singh
मंडी में कांग्रेस सम्मेलन के दौरान विक्रमादित्य सिंह व आश्रय शर्मा

विक्रमादित्‍य ने कहा कि लोस चुनाव में प्रदेश में नए समीकरण बने हैं. पंडित सुखराम कांग्रेस परिवार में आए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्‍ली में हुई मुलाकात में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने उन्‍हें आश्वासत किया है कि वह पूरे प्रदेश के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत के लिए काम करेंगे. इसी के तहत वह मंगलवार को मंडी में हुए सम्‍मेलन में पहुंचे थे.

विक्रमादित्य ने कहा कि आगामी समय में हर विधानसभा में जाकर कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आश्रय के लिए प्रचार प्रसार के लिए मंडी पहुंचने के प्रश्‍न पर उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में उन्‍होंने स्‍वीकृति प्रदान कर दी है और संगठन की तरफ से उनके टुअर प्‍लान किए जाएंगे. निश्चित तौर पर वह पार्टी की मजबूती के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार काम करेंगे.

उनके इस बयान से आश्रय की राह थोड़ी आसान हुई है. वहीं, आश्रय शर्मा ने विक्रमादित्‍य के मंडी आने पर आभार जताया. आश्रय ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन आने वाला है. आज युवा शक्ति एकजुट हो गई है. यह भाजपा के लिए खतरनाक संकेत हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार प्रसार कर रही थी कि दोनों मतभेद है, लेकिन आज सब साफ हो गया है और एकमत हैं. वह मिलजुल कर बदलाव की राजनीति करना चाहेंगे.

मंडी में कांग्रेस सम्मेलन के दौरान विक्रमादित्य सिंह व आश्रय शर्मा

वीरभद्र सिंह व विक्रमादित्‍य के साथ अब आश्रय को अपनी मां सुनीता का भी साथ मिल गया है. सुनीता ने भी मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में पहुंचकर आश्रय का हौंसला बढ़ाया. अब केवल भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा का साथ ही आश्रय को सार्वजनिक तौर पर मिलना बाकी है. मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर भी अनिल शर्मा ने अपना स्टैंड कलियर किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर कहते है तो वे एक मिनट में मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.

आश्रय की जीत को फील्‍ड में उतरी कांग्रेस, विक्रमादित्‍य ने वीरभद्र के प्रचार पर साफ की स्थिति
हॉट सीट मंडी में वीरभद्र सिंह समेत विक्रमादित्‍य दोनों करेंगे आश्रय के लिए प्रचार
युवा शक्ति एकजुट होना भाजपा के लिए खतरनाक संकेत - आश्रय
वीरभद्र व विक्रमादित्‍य के साथ आश्रय को मिला मां का साथ

मंडी। हॉट सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्‍याशी आश्रय शर्मा के लिए कांग्रेस फील्‍ड में उतर गई है। मंडी के विपाशा सदन में कार्यकर्ता सम्‍मेलन के साथ कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। आश्रय शर्मा के प्रचार प्रसार को लेकर विधायक विक्रमादित्‍य ने स्थिति साफ की। विक्रमादित्‍य ने कहा कि कहा कि लोस चुनाव में प्रदेश में नए समीकरण बने हैं। पंडित सुखराम कांग्रेस परिवार में आए हैं। कहा कि दिल्‍ली में हुई मुलाकात में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने उन्‍हें आश्‍वासत किया है कि वह पूरे प्रदेश के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत के लिए काम करेंगे। इसी के तहत वह मंगलवार को मंडी में हुए सम्‍मेलन में पहुंचे थे। उन्‍होंने कहा कि आगामी समय में हर विधानसभा में जाकर कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आश्रय के लिए प्रचार प्रसार के लिए मंडी पहुंचने के प्रश्‍न पर उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में उन्‍होंने स्‍वीकृति प्रदान कर दी है और संगठन की तरफ से उनके टुअर प्‍लान किए जाएंगे। निश्चित तौर पर वह पार्टी की मजबूती के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार काम करेंगें। उनके इस बयान से आश्रय की राह थोड़ी आसन हुई है। वहीं, आश्रय शर्मा ने विक्रमादित्‍य के मंडी आने पर आभार जताया। कहा कि प्रदेश में परिवर्तन आने वाला है। आज युवा शक्ति एकजुट हो गई है। यह भाजपा के लिए खतरनाक संकेत हैं। कहा कि भाजपा प्रचार प्रसार कर रही थी कि दोनों मतभेद है, लेकिन आज सब साफ हो गया है और एकमत हैं। कहा कि वह मिलजुल कर बदलाव की राजनीति करना चाहेंगे। वीरभद्र सिंह व विक्रमादित्‍य के साथ अब आश्रय को अपनी मां सुनीता का भी साथ मिल गया है। सुनीता ने भी मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में पहुंचकर आश्रय का हौंसला बढ़ाया। अब केवल भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा का साथ ही आश्रय को सार्वजनिक तौर पर मिलना बाकी है। हालांकि वह इसे लेकर धर्मसंकट में फंसे हुए हैं।






--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.