करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग 26 वां (आरक्षित ) विधानसभा क्षेत्र है. यहां पिछले 6 विधानसभा चुनाव परिणाम के आंकड़ों बताते हैं कि ये क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है. वर्ष 1993 से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के अंक गणित को देखे तो पिछले 6 चुनाव में कांग्रेस ने 3 बार जीत का परचम लहराया है. इसी तरह से एक बार हिमाचल विकास कांग्रेस, एक बार आजाद उम्मीदवार और एक बार भाजपा चुनाव जीतने में सफल रही है. (Himachal Assembly Election 2022)
जनता सोच समझकर करती वोट: बड़ी बात ये है कि करसोग में जनता ने सोच समझकर अपना विधायक चुना है. वर्ष 2007 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो 1993 से 2017 तक अधिकतर चुनाव में जनता ने उसी पार्टी के उम्मीदवार को जीता कर विधानसभा भेजा है, जिसकी प्रदेश में सरकार बनी है. ऐसे में करसोग की जनता हमेशा जितने वाली पार्टी का ही साथ दिया है.(Congress remained strong in Karsog)
पिछले 6 चुनावों में इन उम्मीदवारों ने जीता चुनाव: करसोग विधानसभा क्षेत्र के 6 चुनाव परिणाम पर गौर करें तो 1993 में कांग्रेस से मस्तराम ने 19,371 मत प्राप्त कर भाजपा उम्मीदवार जोगिंद्रपाल को 10,227 मतों के अंतर से हराया था. वर्ष 1998 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल विकास कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर मनसाराम 13,009 मत लेकर भाजपा प्रत्याशी जोगिंद्रपाल से 1,932 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. वहीं, 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी मस्तराम ने 19,124 मत प्राप्त कर 5,911 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
वर्ष 2007 में मनसाराम ने भाजपा से चुनाव लडा और आजाद उम्मीदवार हीरालाल से 5,527 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए. वहीं, 2012 में मनसाराम ने भाजपा छोड़ कांग्रेस टिकट पर चुनाव लडा और 18,978 वोट लेकर भाजपा उम्मीदवार को 4332 मतों से हराया था. वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर से हीरालाल को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा, वहीं कांग्रेस ने मनसा राम पर भरोसा जताया. इस चुनाव में हीरालाल ने 22,102 मत प्राप्त कर कांग्रेस उम्मीदवार मनसाराम को 4,830 मतों के अंतर से पछाड़ दिया. मनसाराम को कुल 17,272 मत पड़े थे.
करसोग में पुलिस की सख्ती: करसोग में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. चुनाव के दौरान शराब और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए हर आने और जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग को लेकर अभियान छेड़ा है. रविवार रात को भी वाहनों की रोककर तलाशी ली गई. शराब तस्करी और अवैध नकदी सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विधानसभा क्षेत्र के साथ लगती सीमाओं पर पुलिस की नजर है.(Police strictness in Karsog)
ये भी पढ़ें : मंडी में आज प्रियंका गांधी की रैली, पड्डल ग्राउंड में होगा कार्यक्रम