सुंदरनगर : शनिवार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने कार को रस्सियों से बांधकर जवाहर पार्क से एसडीएम कार्यालय तक खींचा.
इस मौके पर पूर्व सीपीएस और विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि जहां देश की जनता कोरोना महामारी से लड़ रही. वहीं, केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ रही है. कांग्रेस की सत्ता में जब एक रुपया डीजल-पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोत्तरी होती थी तो बीजेपी खूब हो-हल्ला करती थी.
सीधा असर पड़ा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महामारी के बीच लगातार मंहगाई बढ़ रही है. लोगों का जीना मुश्किल हो रहा हैं. इतिहास को देखा जाए तो पहली बार ऐसा हुआ की डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं. इसका सीधा असर वाहन चालकों पर पड़ रहा है. उनकी रोजी-रोटी पर संकट आकर खड़ा हो गया है. रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. सरकार दमनकारी नीति पर चल रही है.
पूर्व सीपीएस सोलनलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों को कम कर लोगों को राहत दी जाए. इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता अरुण प्रकाश आर्य, मोहित ठाकुर,अमित सैनी, निक्कू राम सैनी, रविंद्र शर्मा, पवन वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : मंडी में डीसी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन, खंड विकास अधिकारियों को दिए ये निर्देश