मंडीः द्रंग ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बामन देव ठाकुर ने रविवार को अपना कार्यभार संभाला. बामन देव ठाकुर ने कहा कि संगठन की मजबूती और द्रंग कांग्रेस की एकजुटता को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे. आपसी मतभेद और मनमुटाव को दूर करने का उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विशेष तौर पर आह्वान किया.
बामन देव ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए प्रदेश, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर नए सिरे से कांग्रेस की कार्यकारिणी गठित की जा रही है. द्रंग कांग्रेस की ब्लॉक कार्यकारिणी में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से संतुलित कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. जिसमे महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को बराबर तरजीह दी जाएगी. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से पूरी तरह तैयारियां शुरू की जाएगी और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा.
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाए जाने के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार और एनएचएआई अपनी स्थिति स्पष्ट करे. जिससे कंस्ट्रक्शन और अन्य कार्यों को लेकर आम लोगों को राहत मिल सके. वर्तमान में फोरलेन को लेकर असमंजस की स्थिति के चलते बहुत से लोगों के कंस्ट्रक्शन कार्य रुके हुए हैं. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों में अध्यापकों और डॉक्टरों सहित पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि बरसात में बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र बहाल करने और कोटरोपी त्रासदी में बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास और द्रंग नमक खान में तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किए जाने वाले रिफाइनरी उद्योग को भी जमीनी स्तर पर स्थापित करने की पुरजोर मांग उठाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि लगभग 6 सालों से द्रंग नमक खान पर केवल मात्र राजनीति हो रही है. क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर भी उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.