ETV Bharat / state

एक विधायक ने ही खोलकर रख दी है प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की पोल: विक्रमादित्य सिंह - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार और सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीन सालों में सरकार कोई भी विकास कार्य करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार डर का माहौल पैदा करके नगर निगम का चुनाव लड़ना चाह रही है और अधिकारियों और ठेकेदारों पर दबाव डाला जा रहा है.

Congress MLA Vikramaditya Singh News, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह न्यूज
कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:45 PM IST

मंडी: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार और सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीन सालों में सरकार कोई भी विकास कार्य करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार डर का माहौल पैदा करके नगर निगम का चुनाव लड़ना चाह रही है और अधिकारियों और ठेकेदारों पर दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम ने काम किया होता तो आज वोट मांगने गलियों में नहीं जाना पड़ता. वहीं, उन्होंने जयराम सरकार पर सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है.

वीडियो.

विधायक ने ही अपनी पार्टी के नेताओं की पोल खोल दी है

विक्रमादित्य सिंह ने सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा द्वारा अपनी ही सरकार पर लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि विधायक ने ही अपनी पार्टी के नेताओं की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जो आरोप विधायक ने लगाए हैं वो बिल्कुल सही हैं.

'बाकी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है'

प्रदेश में सिर्फ सराज और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में ही विकास हो रहा है, जबकि बाकी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स पर 80 प्रतिशत वो लोग लगे तो सराज और धर्मपुर क्षेत्रों के रहने वाले थे. इन्होंने सरकार से पूछा है कि बाकी बेरोजगारों ने ऐसा क्या गुनाह किया है जो उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, कांग्रेस नेता तरूण पाठक, विकास कपूर और अनिल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- टैक्स कलेक्शन में प्रदेश भर में जिला सिरमौर अव्वल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय किए थे 7 पैरामीटर

मंडी: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार और सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीन सालों में सरकार कोई भी विकास कार्य करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार डर का माहौल पैदा करके नगर निगम का चुनाव लड़ना चाह रही है और अधिकारियों और ठेकेदारों पर दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम ने काम किया होता तो आज वोट मांगने गलियों में नहीं जाना पड़ता. वहीं, उन्होंने जयराम सरकार पर सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है.

वीडियो.

विधायक ने ही अपनी पार्टी के नेताओं की पोल खोल दी है

विक्रमादित्य सिंह ने सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा द्वारा अपनी ही सरकार पर लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि विधायक ने ही अपनी पार्टी के नेताओं की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जो आरोप विधायक ने लगाए हैं वो बिल्कुल सही हैं.

'बाकी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है'

प्रदेश में सिर्फ सराज और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में ही विकास हो रहा है, जबकि बाकी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स पर 80 प्रतिशत वो लोग लगे तो सराज और धर्मपुर क्षेत्रों के रहने वाले थे. इन्होंने सरकार से पूछा है कि बाकी बेरोजगारों ने ऐसा क्या गुनाह किया है जो उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, कांग्रेस नेता तरूण पाठक, विकास कपूर और अनिल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- टैक्स कलेक्शन में प्रदेश भर में जिला सिरमौर अव्वल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय किए थे 7 पैरामीटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.