मंडी: अटल रोहतांग टनल को लेकर प्रदेश में हो रही राजनीति ने एक और नया मोड़ ले लिया है. हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंडी में कहा कि रोहतांग अटल टनल की योजना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बनाई थी और इसका शिलान्यास का पत्थर सोनिया गांधी ने रखा था.
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल का श्रेय स्वयं लेने के लिए सोनिया गांधी के नाम के शिलान्यास पत्थर को भी हटा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर अटल टनल रोहतांग में सोनिया गांधी के नाम का शिलान्यास पत्थर भी रखा जाएगा.
वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन के मौके पर भी स्वयं ही अटल टनल के निरीक्षण को चले गए. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को भी जीप में नहीं बिठाया गया जिससे साफ झलकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का श्रेय स्वयं ही ले रहे हैं.
किसान सम्मेलन में सभी कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अटल टनल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व पूर्व मंत्री पंडित सुखराम और कांग्रेस पार्टी का प्रोजेक्ट था, इस प्रोजेक्ट को मोदी सरकार के समय में पूरा किया गया.
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अटल रोहतांग टनल का यह सपना स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देखा था और पंडित सुखराम उस समय केंद्रीय मंत्री थे. उन्होंने टनल के निर्माण को लेकर सर्वे करवाया था. उन्होंने कहा कि उसके बाद स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे प्लानिंग में डाला था.
उन्होंने कहा कि 2004 में केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो उस समय टनल के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया गया. इसके बाद ही इस चैनल के निर्माण की आधारशिला रखी गई और बीआरओ के द्वारा इस कार्य को शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि अटल रोहतांग टनल के निर्माण को लेकर 20 -25 सालों का संघर्ष रहा है और यह सुरंग मोदी सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में बनकर तैयार नहीं हुई है.
वहीं, इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी केंद्र की मोदी सरकार का रोहतांग टनल पर घेराव किया.
पढ़ें: चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान