मंडीः कांग्रेस कमेटी की ओर से बढ़ी हुई महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ शनिवार को जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में रैली निकाली गई. ये रैली पुल घराट से शुरू होकर मंगवाई स्कूल बाजार, गांधी चौक से होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक निकाली गई. इस रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर रैली में विशेष रूप से मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि वह अपने ही मन की बात सुनाते हैं और गरीब के मन की बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के साथ किए किसी भी वायदे को नहीं निभाया और आज महंगाई चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के लिए केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाया है वहीं, किसान इसे मानने से इंकार कर रहे हैं और मोदी सरकार इसे वापिस नहीं ले रही है.
वहीं कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 से पहले नरेंद्र मोदी 42 रुपए पेट्रोल देने की बात करते थे, लेकिन आज के समय पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार कर चुके हैं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दे को घर घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की रैलियां निकलेगी.
ये भी पढ़ेंः- शहर में बीपीएल कोटे में शामिल होंगे लोग, नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक में लिया फैसला
जयराम सरकार पर लगाया फिजूलखर्ची करने का आरोप
वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर करोड़ों रुपये अपने नाम के बोर्ड लगाने में ही खर्च कर रहे हैं जबकि धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में आज दिन तक जितनी भी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं, वे सभी कांग्रेस सरकार की देन है.
ये भी पढ़ेंः- आपस में भिड़े सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे लड़के-लड़कियां, लात-घूसों के साथ जमकर चले लाठी-डंडे