मंडी: पूरे प्रदेश में आज हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार की जयंती मनाई जा रही है. इसी के तहत मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने भी हिमाचल निर्माता की जयंती गांधी भवन में मनाई. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार भारत के राजनेता और स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी थे. उन्होंने प्रदेश को अस्तित्व में लाने और विकास की आधारशिला रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रकाश चौधरी ने कहा कि उनका सारा जीवन प्रदेश की जनता के लिए समर्पित रहा. वे उम्र भर गरीबों और जरुरतमंदों की सहायता करते रहे. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली.
बता दें कि डॉ. परमार का जन्म 4 अगस्त 1906 को सिमौर जिला में हुआ था. डॉ. वाईएस परमार 1952 में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बने. 1956 में वे संसद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए. 1963 में दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 24 जनवरी, 1977 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. इसके चार साल बाद दो मई, 1981 को हिमाचल के सिरमौर में डॉ. परमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें - जयंती विशेष: मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रोडवेज की बस से गांव गए थे परमार, खाते में थे महज 563 रुपये
ये भी पढ़ें - नाहन में बीजेपी ने मनाई डॉ. YS परमार जयंती, इन नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि