सुंदरनगर: बीते दो दिन पहले निचले इलाकों हुई बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद संपूर्ण मंडी जिला शीत लहर की चपेट आ गया है. जिला मुख्यालय सहित अन्य मैदानी इलाकों में घने कोहरे की मार से लोगों का जीवन बेहाल हैं. रात के समय मैदानी इलाकों में पारा भी काफी अधिक लुढ़क रहा है, जिस कारण सुबह होते ही क्षेत्र में घना कोहरा छा जाता है.
आलम यह है कि दोपहर में धूप खिलने के बावजूद भी सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. जिला के बल्ह घाटी, नाचन सहित सुंदरनगर के आसपास के क्षेत्र सुबह होते ही घने कोहरे की चादर में समा रहे हैं. इस घने कोहरे के कारण सड़कों पर भी विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है.
स्थानीय पूरण कुमार ने बताया कि ठंड के कारण नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली से गुजरने वाली गड़ियों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. जिला में धूप भी ऐसी थी कि सर्दी से कोई राहत नहीं दे पाई.
पढ़ें: छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा, बस सेवा के लिए करना होगा इंतजार
पढ़ें: जंग के बाद 'आयरन लेडी' के सामने गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, इंदिरा के सामने टूटा था भुट्टो