ETV Bharat / state

2 मार्च को CM जयराम करेंगे 29 उद्घाटन, नाचन वासियों को मिल सकती है करोड़ों की सौगात - हिमाचल न्यूज

गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिला के नाचन क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. शनिवार को सीएम सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की 1.84 करोड़ की लागत से छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना समेत लगभग 29 उद्घाटन करेंगे.

सीएम जयराम छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 10:23 AM IST

मंडी: गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिला के नाचन क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. शनिवार को सीएम सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की 1.84 करोड़ की लागत से छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना समेत लगभग 29 उद्घाटन करेंगे.

गौरतलब है कि नाचन क्षेत्र की छम्यार पंचायत के लोगों को गर्मी के सीजन में पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का खाका तैयार कर निर्धारित समयावधि में इसका कार्य पूरा कर दिया है. योजना के तहत छलखी से पानी को लिफ्ट किया जाएगा, जिससे अब क्षेत्र के लोगों को पानी की कमी नहीं खलेगी.

cm jairam thakur will inaugurate water lifting scheme in nachan
सीएम जयराम छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे

छम्यार में सिंचाई विभाग ने पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण किया है. भंडारण टैंक से छम्यार व रजवाड़ी पंचायत के साथ-साथ किलिग पाली गांव के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है. इससे क्षेत्र के छम्यार, रजवाड़ी, शाली, किलिग बरनोग, गोला, सल्यांडी, रेफल, सेथल, माधोगन, नायटला, जडोली, संगरयार के साथ किलिग पंचायत के लगभग 3000 हजार ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री नाचन में लगभग 29 उद्घाटन करेंगे, जिसमें बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत सिंचाई विभाग शामिल है.

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता वीरेंद्र पठानिया ने कहा कि छलखी-छम्यार उठाऊ पेयजल योजना पूरी तरह से तैयार है. छलखी से योजना के लिए पेयजल लिफ्ट किया गया है और छम्यार जल भंडारण टैंक से क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता पर काबिज होने के बाद नाचन क्षेत्र के छम्यार व साथ लगते लोगों की पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विभाग को निर्देश दिए थे. विभाग ने योजना का प्रारूप तैयार कर इसे बहुत कम समय में तैयार किया है. योजना से क्षेत्र के हजारों लोगों को अब पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

undefined
cm jairam thakur will inaugurate water lifting scheme in nachan
सीएम जयराम छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे

बता दें कि शनिवार 12 बजे नाचन की कोट पंचायत में सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद नाचन भाजपा ने स्वागत को लेकर तैयारियां तकरीबन पूरी कर दी हैं. वहीं, हल्के के विधायक विनोद कुमार ने अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार कर कर ली है. विधायक ने कहा कि ये पहली बार है कि जब नाचन को इतनी बड़ी सौगात मिलेगी.

मंडी: गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिला के नाचन क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. शनिवार को सीएम सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की 1.84 करोड़ की लागत से छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना समेत लगभग 29 उद्घाटन करेंगे.

गौरतलब है कि नाचन क्षेत्र की छम्यार पंचायत के लोगों को गर्मी के सीजन में पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का खाका तैयार कर निर्धारित समयावधि में इसका कार्य पूरा कर दिया है. योजना के तहत छलखी से पानी को लिफ्ट किया जाएगा, जिससे अब क्षेत्र के लोगों को पानी की कमी नहीं खलेगी.

cm jairam thakur will inaugurate water lifting scheme in nachan
सीएम जयराम छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे

छम्यार में सिंचाई विभाग ने पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण किया है. भंडारण टैंक से छम्यार व रजवाड़ी पंचायत के साथ-साथ किलिग पाली गांव के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है. इससे क्षेत्र के छम्यार, रजवाड़ी, शाली, किलिग बरनोग, गोला, सल्यांडी, रेफल, सेथल, माधोगन, नायटला, जडोली, संगरयार के साथ किलिग पंचायत के लगभग 3000 हजार ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री नाचन में लगभग 29 उद्घाटन करेंगे, जिसमें बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत सिंचाई विभाग शामिल है.

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता वीरेंद्र पठानिया ने कहा कि छलखी-छम्यार उठाऊ पेयजल योजना पूरी तरह से तैयार है. छलखी से योजना के लिए पेयजल लिफ्ट किया गया है और छम्यार जल भंडारण टैंक से क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता पर काबिज होने के बाद नाचन क्षेत्र के छम्यार व साथ लगते लोगों की पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विभाग को निर्देश दिए थे. विभाग ने योजना का प्रारूप तैयार कर इसे बहुत कम समय में तैयार किया है. योजना से क्षेत्र के हजारों लोगों को अब पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

undefined
cm jairam thakur will inaugurate water lifting scheme in nachan
सीएम जयराम छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे

बता दें कि शनिवार 12 बजे नाचन की कोट पंचायत में सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद नाचन भाजपा ने स्वागत को लेकर तैयारियां तकरीबन पूरी कर दी हैं. वहीं, हल्के के विधायक विनोद कुमार ने अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार कर कर ली है. विधायक ने कहा कि ये पहली बार है कि जब नाचन को इतनी बड़ी सौगात मिलेगी.

एयर स्ट्राइक है नए भारत की मजबूत इच्छाशक्ति :अनुराग ठाकुर
हमीरपुर  
हिमाचल प्रदेश:हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर    ने भारतीय वायुसेना द्वारा पुलवामा आतंकी हमले की जवाबी कार्यवाही का स्वागत करते हुए इस एयर स्ट्राइक को नए भारत की मज़बूत इच्छाशक्ति का परिणाम बताते हुए देश के सुरक्षित हाथों में होने की बात कही है।
  ठाकुर ने कहा”मैं भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारने,आतंक के ठिकानों को नष्ट करने की कार्यवाही का स्वागत करता हूँ।देश के वीर जवानों ने अदभुद शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुस कर पुलवामा हमले का बदला लिया है।हमारे वीर जवानों की शहादत का बदला लेने और सवा अरब आबादी की माँग को पूरा करने लिए मैं वायु सेना का कोटि-कोटि वंदन व अभिनंदन करता हूँ।पुलवामा हमले के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने सेना को स्थान समय और जगह तय करने की खुली छूट दी थी,जिसका परिणाम आज हम सबके सामने है।सेना का मनोबल बढ़ाने और देश को सही नेतृत्व देने के लिए मैं प्रधानमंत्री  मोदी का आभार प्रकट करता हूँ"
आगे बोलते हुए  अनुराग ठाकुर ने कहा”ऐसा नहीं कि पहले हमारे पास मिराज जेट नहीं थे या पहले भारतीय सेना या वायुसेना के पास अंदर घुसकर मारने की काबिलियत नहीं थी।पहले राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी थी मगर ये नया भारत है जिसे अपनी क़ाबिलियत और इच्छाशक्ति पर दोनों पर पूरा भरोसा है और ये नया भारत है जो दुश्मन के घर में घुसेगा भी, और घुसकर मारेगा भी दुनिया को बतायेगा और दिखाएगा भी।हमें अपनी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री  मोदी जी के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है जिनके हाथों में देश सुरक्षित है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.