ETV Bharat / state

मंडी दौरे पर CM जयराम, इस दिन सुंदरनगर और नाचन में करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास - दो दिवसीय मंडी दौरे पर CM जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 से 30 जुलाई को सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास ​करेंगे. 30 जुलाई को मुख्यमंत्री सुबह बीबीएमबी सुकेत सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद सायं बीबीएमबी सुकेत सदन में लोगों की शिकायतें सुनेंगे.

Chief Minister Jairam Thakur will be on a two days Mandi tour
फोटो
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:06 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी दौरे पर हैं. 29 से 30 जुलाई सीएम सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के निहरी में राजकीय महाविद्यालय निहरी के भवन का उद्घाटन, सलापड़-तत्तापानी सड़क के विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला, राजकीय वरिष्ठ पाठषाला दोगरी के भवन की आधारशिला, निहरी-बलग सड़क का उदघाटन और रोहांडा, पौडाकोठी, डुमटबैहली पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे.

इसके बाद निहरी में जनसभा को सबोधित करेंगे. सायं 4 बजे मुख्यमंत्री जैदेवी में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन, बैहली, पेयजल योजना बैहली, माहदेव व नेरीकांगर पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे. जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चौक, महादेव, अपर बैहली, चांबी, पलौहटा, जैदेवी व भलाणा पंचायतों के लिए उठाउ पेयजल योजना की आधारशिला, घीडी, भलाणा, जैदेवी, चांबी पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे.

इसके साथ ही छनेरी, नैहरा, पलौहटा के लिए उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, नाबार्ड के अन्तर्गत बीबीएमबी कलौनी से सुसन सड़क का उद्घाटन, जैदेवी विश्राम गृह में अतिरिक्त आवास की आधारशिला तथा घांघल खड्ड पर सकराह में भराडी माता मंदिर से बीबीएमबी कलौनी सुंदरनगर तक जीप योग्य पुल की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद सायं बीबीएमबी सुकेत सदन में लोगों की शिकायतें सुनेंगे.

30 जुलाई को मुख्यमंत्री सुबह बीबीएमबी सुकेत सदन में प्रेस कॉन्फ्रैंस करेंगे. उसके बाद सुंदरनगर के किसान प्रशिक्षण केंद्र और संयुक्त निदेषक तकनीकी शिक्षा के आवास की आधारशिला, उठाउ पेयजल योजना कलौहड का उद्घाटन और उठाउ पेयजल योजना चमुखा-नालनी एवं धारन्डा की आधारशिला रखेंगे.

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री पंचायती राज व नगर परिषद संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सुंदरनगर के कृषि प्रशिक्षण केंद्र के सामुदायिक भवन में बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद एचपीएमसी जडोल के विक्रय केंद्र तथा चुरड, चमुखा, बायला उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, टाली में पेयजल योजना की आधारशिला, लुंधा, समौण, जदरौण, बैह की धार पेयजल योजना की आधारशिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर का उद्घाटन, सलापड़-सेरी कोठी सड़क का उदघाटन, कांगू-मंझखेतर सड़क का उदघाटन, सम्पर्क सड़क धवाल का उद्घाटन करेंगे.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला तलेली की आधारशिला, स्योगी, सतराहन उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, डैहर व उसके साथ लगते क्षेत्र के लिए उठाउ पेयजल योजना का शिलान्यास, भंतरेहड़ उठाउ पेयजल योजना के सुधारीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की वादियों में बढ़ी हरियाली! प्रदेश में पहली बार वन विभाग करेगा पौधरोपण की सर्वाइवल रेट का ऑडि

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी दौरे पर हैं. 29 से 30 जुलाई सीएम सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के निहरी में राजकीय महाविद्यालय निहरी के भवन का उद्घाटन, सलापड़-तत्तापानी सड़क के विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला, राजकीय वरिष्ठ पाठषाला दोगरी के भवन की आधारशिला, निहरी-बलग सड़क का उदघाटन और रोहांडा, पौडाकोठी, डुमटबैहली पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे.

इसके बाद निहरी में जनसभा को सबोधित करेंगे. सायं 4 बजे मुख्यमंत्री जैदेवी में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन, बैहली, पेयजल योजना बैहली, माहदेव व नेरीकांगर पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे. जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चौक, महादेव, अपर बैहली, चांबी, पलौहटा, जैदेवी व भलाणा पंचायतों के लिए उठाउ पेयजल योजना की आधारशिला, घीडी, भलाणा, जैदेवी, चांबी पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे.

इसके साथ ही छनेरी, नैहरा, पलौहटा के लिए उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, नाबार्ड के अन्तर्गत बीबीएमबी कलौनी से सुसन सड़क का उद्घाटन, जैदेवी विश्राम गृह में अतिरिक्त आवास की आधारशिला तथा घांघल खड्ड पर सकराह में भराडी माता मंदिर से बीबीएमबी कलौनी सुंदरनगर तक जीप योग्य पुल की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद सायं बीबीएमबी सुकेत सदन में लोगों की शिकायतें सुनेंगे.

30 जुलाई को मुख्यमंत्री सुबह बीबीएमबी सुकेत सदन में प्रेस कॉन्फ्रैंस करेंगे. उसके बाद सुंदरनगर के किसान प्रशिक्षण केंद्र और संयुक्त निदेषक तकनीकी शिक्षा के आवास की आधारशिला, उठाउ पेयजल योजना कलौहड का उद्घाटन और उठाउ पेयजल योजना चमुखा-नालनी एवं धारन्डा की आधारशिला रखेंगे.

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री पंचायती राज व नगर परिषद संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सुंदरनगर के कृषि प्रशिक्षण केंद्र के सामुदायिक भवन में बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर बाद एचपीएमसी जडोल के विक्रय केंद्र तथा चुरड, चमुखा, बायला उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, टाली में पेयजल योजना की आधारशिला, लुंधा, समौण, जदरौण, बैह की धार पेयजल योजना की आधारशिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर का उद्घाटन, सलापड़-सेरी कोठी सड़क का उदघाटन, कांगू-मंझखेतर सड़क का उदघाटन, सम्पर्क सड़क धवाल का उद्घाटन करेंगे.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला तलेली की आधारशिला, स्योगी, सतराहन उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, डैहर व उसके साथ लगते क्षेत्र के लिए उठाउ पेयजल योजना का शिलान्यास, भंतरेहड़ उठाउ पेयजल योजना के सुधारीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की वादियों में बढ़ी हरियाली! प्रदेश में पहली बार वन विभाग करेगा पौधरोपण की सर्वाइवल रेट का ऑडि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.