मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. 21 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बालीचौकी में आयोजित एक दिवसीय रेशम कीट पालन कार्यशाला में शामिल होंगे. वहीं, 22 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे.
21 फरवरी रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11:00 बजे बालीचौकी पहुंचेंगे. इस दौरान वे एक दिवसीय रेशम कीट पालन कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे. यह कार्यक्रम रेशम उद्यमिता विकास एवं मनोन्मेष केंद्र बालीचौकी की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा, मनमानी का लगाया आरोप
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाली चौकी में होने वाला यह कार्यक्रम रविवार को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. किसानों के पंजीकरण के उपरांत सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक तकनीकी चर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यक्रम में किसानों से सीधे संवाद के अलावा रेशम कीट पालन किट वितरण और सर्वश्रेष्ठ उत्पादकों को पुरस्कृत भी करेंगे.
वहीं, 22 फरवरी सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10:15 बजे सर्किट हाउस मंडी पहुंचेंगे. इस दौरान वे सर्किट हाउस मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने के बाद 4:30 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें: जनता का भाजपा सरकार से हुआ मोहभंग, 2022 में कांग्रेस की बनेगी सरकार: नेता प्रतिपक्ष