मंडीः सबसे पुराने स्थानीय निकायों में शुमार मंडी की नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा देने के लिए जिला बीजेपी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सम्मान में शनिवार को आभार स्वरूप रैली का आयोजन किया. एतिहासिक सेरी मंच पर आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी मंडी का हम पर बहुत कर्ज है और जब तक इस कर्ज को अपना फर्ज समझकर पूर्ण नहीं किया, तो बात दिल में ही रह जाएगी.
मल्टी स्टोरी पार्किंग की रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी ने कई दशकों तक इंतजार किया है और आज का जो दौर मंडी की जनता को मिला है, उसे समझना चाहिए. इससे पूर्व अपने एक दिवसीय प्रवास पर मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिवधाम और यू ब्लॉक में बनने वाले मल्टी स्टोरी पार्किंग की आधारशिला रखी.
चुनौती से कम नहीं था मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सरकार के गठन के समय जब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई, तो चुनौती से कम नहीं थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को सीएम की कुर्सी पर बड़ी उम्र के नेता को देखने की आदत थी. आज उन्होंने प्रदेश की जनता के सहयोग से 3 वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारें परीक्षा के दौर से गुजरती हैं और उन्हें भी इस दौरान कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार को कई परेशानियों से जूझना पड़ा और इस दौर में भी कांग्रेस राजनीति करती रही.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
आभार रैली में यह लोग रहे मौजूद
आभार रैली में सांसद रामस्वरूप शर्मा, हिमाचल बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, बीजेपी प्रदेश महामंत्री राकेश जमवाल सहित अन्य विधायक, जिला बीजेपी अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, बीजेपी कार्यकर्ता और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य