मंडी: भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली दूसरे राजनीतिक दलों से अलग है और भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के साथ काम करती है, जबकि अन्य राजनीतिक दल सत्ता के लिए अपनी विचारधारा के साथ समझौता कर लेते हैं. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर मंडी में कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह नगर निगम के चुनावों में एकजुट होकर कार्य करें और पंचायती राज चुनावों से शुरू हुए विजय अभियान को निरंतर जारी रखें.
'प्रशिक्षण वर्ग में जरूर शामिल होना चाहिए था'
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सोलन, पालमपुर, मंडी में नए नगर निगम बनाए हैं. जिनमें से 2 नगर निगमों में कांग्रेस विधायक व एक नगर निगम में भाजपा विधायक हैं. उन्होंने अनिल शर्मा पर चुटकी लेते हुए कहा कि सदर भाजपा विधायक कभी कभार कहीं-कहीं पर नजर आ जाते हैं और उन्हें इस प्रशिक्षण वर्ग में जरूर शामिल होना चाहिए था.
'अखंड भारत का सपना मोदी के नेतृत्व में पूरा हुआ'
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनुशासन संस्कार एवं त्याग भारतीय जनता पार्टी की पहचान है और इसी कारण कभी दो सांसदों वाला दल आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है और अखंड भारत का सपना मोदी के नेतृत्व में पूरा हुआ है.
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा और मंडी और कुल्लू के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, मंडी महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन ठाकुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
ये भी पढे़ं- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम