मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार की तारीख तय करके मंत्रीमंडल का विस्तार करने की बात कही है. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी दौरे के दौरान नेरचौक में कही.
इससे पहले सीएम ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 45 करोड़ की लागत से बनने वाले केंसर सेंटर भवन की आधारशिला और 2 करोड़ 16 लाख की लागत से बने पीएचसी लेदा के भवन का उद्घाटन किया. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि केंसर सेंटर केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है. इस भवन को एक वर्ष के भीतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को केंसर के उपचार की यहीं पर बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी और उन्हें प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि यह केंसर सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. अभी प्रदेश में सिर्फ आईजीएमसी शिमला में केंसर के उपचार की सुविधा उपलब्ध है, जबकि एक साल के बाद मंडी में भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
![CM Jairam Thakur inaugurating Primary Health Center, Leda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-cmjairamthakurinbalh-avb-7205686_22022020130946_2202f_1582357186_242.jpeg)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र का तीसरा बड़ा संस्थान बनकर उभरा है. आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज पहले से बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज नेरचौक भी अब बेहतरीन सेवाएं देने वाला संस्थान बन गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके बाद सीएम ने चक्कर में 13 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखी. इसके बाद 3 करोड़ 89 लाख की लागत से बने फायर स्टेशन के नए भवन और वल्लभ कॉलेज मंडी में वर्चुअल क्लास रूम का शुभारंभ किया. वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से लैपटॉप भी प्रदान किए गए.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: 7 सेक्टरों में बंटा मंडी, 1200 जवान देंगे ड्यूटी