मंडी: बुधवार को मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के कुथाह में विशाल जनसभा के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा से अपना पर्चा भर दिया है. सीएम से एसडीएम थुनाग के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व हिमाचल भाजपा सह प्रभारी देवेंद्र राणा भी मौजूद रहे. (CM Jairam files nomination) (Seraj Assembly Constituency)
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने सराज से उन्हें एक बार फिर प्रत्याशी बनाए जाने पर आलाकमान का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र के सहयोग से प्रदेश सरकार ने आम जनमानस के कल्याण के लिए कार्य किया है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा हिमाचल प्रदेश में पुराने रिवाज को बदलते हुए फिर से अपनी सरकार बनाएगी. (Himachal assembly elections)
इसके साथ ही टिकट न मिलने से नाराज हुए लोगों पर पूछे गए सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन्हें इस बार मौका नहीं मिला है उन्हें निश्चित तौर पर आने वाले समय में सरकार बनने के बाद कई अहम पद और जिम्मेदारियां दी जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को टिकट मिली है यह उनका दायित्व है िक वे सभी को साथ लेकर चुनवों में आगे बढ़ें. वहीं मंत्री महेंद्र सिंह की बेटी महिला मोर्चा की महामंत्री बंदना गुलेरिया के नाराज चलने पर उन्होंने कहा कि जो हाईकमान का फैसला है उसके साथ सभी को चलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले कैबिनेट मंत्री को नहीं मिला टिकट, जानें क्या है रिकॉर्ड ?