करसोग: गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर अनुसरण करते हुए करसोग के प्रसिद्ध कामाक्षा माता मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में महिला मंडलों सहित स्थानीय जनता ने भी भाग लिया.
इसमें मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई करने के साथ योग व ध्यान भी किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर लोगों को सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. लोगों को बताया गया कि एक स्वस्थ शरीर के लिए सफाई कितनी जरूरी है. इसलिए सभी लोगों के अपने घरों सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखने पर व्यक्ति भी निरोग रह सकता है.
इसके अतिरिक्त इस अभियान के दौरान योग, आयुर्वेद, ध्यान का भी प्रचार और प्रसार किया गया. लोगों को बताया गया कि निरोग रहने का मुख्य आधार ही योग है. इसलिए सभी लोगों को जीवन में योग को अपनाकर दिन की शुरुआत योग से ही करनी चाहिए. तभी व्यक्ति तन और मन से स्वस्थ रह सकता है.
इस दौरान ये बताया गया कि गांधी जयंती के अवसर पर करसोग के कामाक्षा माता मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय पांचों संगठनों के पदाधिकारियों सहित स्थानीय जनता ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में योग, आर्युवेद, ध्यान और स्वदेशी का प्रचार और प्रसार भी किया गया.
ये भी पढ़ें: मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बत सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन