मंडी: कोरोना लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता में जुटी सुंदरनगर की हेल्पिंग हैंड टीम द्वारा मंगलवार को नगर परिषद सुंदरनगर के 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों पर फूलों की पुष्प वर्षा के साथ की गई.
इस दौरान सफाई कर्मचारियों को विधिवत तौर पर सम्मानित किया गया. शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सफाई कर्मचारियों के कार्य को सराहा गया. इसके बाद कोरोना वॉरियर्स को मंडयाली धाम भी खिलाई.
हेल्पिंग हैंड टीम के प्रधान सुरेश कुमार उर्फ बब्बू ने जानकारी देते हुए कहा कि हेल्पिंग हैंड टीम द्वारा कोरोना वायरस के संकट के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर कर्तव्य का पालन करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है. इस दौरान सफाई कर्मचारियों को सराहा गया. सम्मानित करने के बाद सभी सफाई कर्मचारियों को मंडयाली धाम भी खिलाई गई.
वहीं, नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हेल्पिंग हैंड टीम ने हर जरूरतमंद की सहायता की है. टीम द्वारा नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसके लिए उन्होंने हेल्पिंग हैंड टीम का आभार व्यक्त किया.