धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के लिए युवाओं ने कमर कस ली है. हाल ही में पंचायत समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रविवार से स्वच्छता मुहिम की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस मुहिम में उनका साथ धर्मपुर पंचायत के उप-प्रधान राकेश सकलानी देंगे. पंचायत समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान युवा मिलकर शहर को सुंदर बनाने के लिए आगे आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 2022 के रण के लिए तैयार धूमल
एसडीएम से सहयोग की अपील
इस मुहिम को तब तक जारी रखा जायेगा, जब तक शहर स्वच्छ नहीं बन जाता. धर्मपुर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. इसे दुरूस्त करने के लिए अब यह पहल की जा रही है. पंचायत समिति अध्यक्ष ने एसडीएम धर्मपुर से आग्रह किया है कि वह भी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए उनका साथ दें.
व्यापारियों से भी सहयोग की अपील
राकेश कुमार ने कहा कि अप्रैल में धर्मपुर में मेले भी शुरू हो रहे हैं. इससे पहले शहर को स्वच्छ बनाना है. इसके लिए सबका साथ जरूरी है. उन्होंने लोगों और स्थानीय व्यापार मंडल से भी आग्रह किया कि वह भी इसमें अपनी भूमिका निभाएं. धर्मपुर पंचायत के उप-प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि यदि लोग खुले में कूड़ा फेंकते हुए पकड़े गए, तो उन्हें जुर्माना लगाया जायेगा.
ये भी पढ़ें: मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'!