सुंदरनगर: बीबीएमबी इंप्लाइज यूनियन ने सीटू के बैनर तले बुधवार को सुंदरनगर टाउनशिप कार्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. सीटू के कार्यकताओं ने गेट मिटिंग कर केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों मे संशोधन के खिलाफ व बीबीएमबी प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की उचित मांगों को न मानने के कारण रोष प्रदर्शन किया. साथ ही श्रम कानूनों में मसंशोधनों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा.
गेट मिटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव चरणजीत सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों मे मजदूर विरोधी संशोधन करने जा रही है. आने वाले समय मे उसका दुष्प्रभाव बीबीएमबी पर भी पड़ेगा. बीबीएमबी पर भी कारखाना अधिनियम 1948, औद्यौगिक विवाद नियम 1947, संविदा श्रमिक अधिनियम 1970, मैट्रनिटी बैनिफिट एक्ट 1961, ट्रेड युनियन एक्ट 1926 एवं बोनस एक्ट 1965 लागू होते हैं. इससे भविष्य में बीबीएमबी पूर्ण रूप से निजी हाथों में चली जाएगी और निजी घरानों द्वारा लूट शुरु होगी.
वहीं, इन बदलावों से कर्मचारियों का शोषण भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार का इसी प्रकार से मजदूर विरोधी नीतियों को जारी रखा गया, तो यूनियन को आंदोलन की राह अपनानी होगी.
पढ़ें: मजदूर संगठन का सीटू के नेतृत्व में DC ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन