मंडीः स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) मंडी ने एक बार फिर चिट्टे का मामला पकड़ने में सफलता हासिल की है. ताजा घटनाक्रम में एसआईयू टीम ने उपमंडल बल्ह के स्याह के एक पोल्ट्री फार्म से दो युवकों से 13.97 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) पकड़ कर हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बल्ह के स्याह में एक पोल्ट्री फॉर्म में नशे के कारोबार के साथ खुद पीने में माहिर आईटीआई के दो छात्र कसारला निवासी मोहम्मद अमन (23) और विजय कुमार (24) से 13.97 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस की एसआईयू टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कर बल्ह पुलिस के हवाले कर दिया है.
दोनों आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी मंडी गुरदेव चंद ने मामले की पुष्टि की है.