मंडी: जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने सुंदरनगर में हाइवे पर चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवकों से 12.43 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थे. इस दौरान बिलासपुर से मंडी की ओर जा रही एक कार को जांच के लिए रोका गया, कार सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 12.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में ओमप्रकाश (32) और राजकुमार (32) को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं- Chitta case in Shimla: शिमला में 39.83 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश धर्मशाला के अंदराड गांव का रहने वाला है और राजकुमार जोगिंद्रनगर के कारंझ का रहने वाला है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है.