मंडीः मंडी शहर में चोरी-छिपे बिक रहे चीनी मांझे ने अब पक्षियों को काल का ग्रास बनाना शुरु कर दिया है. शहर भर में पतंग प्रेमी एनजीटी और न्यायालय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. चीनी मांझे में कांच और लोह कण होते हैं. इससे यह टूटता नहीं और पक्षियों के जिस भी अंग में फंसता है, उसे काट कर ही छोड़ता है.
फायर ब्रिगेड ने बचाई पक्षी की जान
बुधवार को शहर में पीपल के पेड़ पर पक्षी पतंग की डोर में इस कदर उलझा कि उसकी जान पर बन आई. लोगों ने इसकी छटपटाहट देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी की मदद से पेड़ पर चढ़कर पक्षी की जान बचाई.
चीनी मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री ने कहा कि जिला में चीनी मांझा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी, इंसान सबकी जिदंगी कीमती है. ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे जान खतरे में पड़े.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में पुलिस की टीम सक्रिय हो गई हैं. अगर कोई दुकानदार चीनी मांझा बेचता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाइ की जाएगी.
बेहद खतरनाक है चीनी मांझा
एनजीटी और न्यायालय के आदेशों के बाद भी जिला प्रशासन चीनी मांझे को लेकर सख्ती नहीं दिखा रहा है. देश के कई भागों में दोपहिया वाहन चालकों और पक्षियों की जान चीनी मांझे से जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः श्री रेणुकाजी वेटलैंड की बढ़ाई सुरक्षा, पहुंचे हैं करीब 600 विदेशी पक्षी