मंडी: मंगलवार को मंडी में बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के चलते इस बार यह सम्मेलन वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है.
इस सम्मेलन में जिला के 10 उपमंडलों के तहत पड़ने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जिला विज्ञान सुपरवाइजर संजीव ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिला में सभी उपमंडल के स्कूलों की बाल विज्ञान ऑनलाइन सम्मेलन करवाया जा रहा है, जिसमें आज फाइनल क्वीज प्रतियोगिता करवाई गई.
उन्होंने बताया कि पहले सत्र में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई. वहीं, दूसरे सत्र में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता करवाई जा रही है. संजीव ठाकुर ने बताया कि विज्ञान सम्मेलन में प्रत्येक स्कूल से 2 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं.
जिला का प्रतिनिधित्व करने का मौका
उन्होंने कहा कि बाल विज्ञान सम्मेलन दौरान जो भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी उन्हें जिला बाल विज्ञान प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा. आपको बता दें कि हर साल बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन स्कूलों में ही ब्लॉक व जिला स्तर पर आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते यह प्रतियोगिता वर्चुअल माध्यम से करवाई जा रही है.
3000 से ऊपर बच्चों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है
बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जिला से 3000 से ऊपर बच्चों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. बाल विज्ञान सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विज्ञान से जुड़े नई तकनीकों से रूबरू करवाना व विज्ञान में उनकी अधिक रूचि को बढ़ाना है, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके.