ETV Bharat / state

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मंडी ने दो नाबालिग लड़कियों का किया रेस्क्यू, शादी करवाने का अंदेशा - himachal news

मंडी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है. सुंदरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत जड़ोल के गांव ठारू से एक बालिग व नाबालिग लड़कों सहित दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. मामले में एक लड़का बालिग पाया गया है और अन्य को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

कृष्ण पाल शर्मा
कृष्ण पाल शर्मा
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:27 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. कमेटी ने पुलिस और स्थानीय सीडीपीओ कार्यालय कर्मचारियों की मौजूदगी में जिला मंडी के सुंदरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत जड़ोल के गांव ठारू से एक बालिग व नाबालिग लड़कों सहित दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. इनमें लड़के ठारू गांव से संबंधित है और नाबालिग लड़कियां सेरीकोठी व बल्ह क्षेत्र की है.

कमेटी की ओर से आगामी कार्रवाई के लिए मंडी मुख्यालय ले गए हैं और नाबालिग लड़के को ओपन शेल्टर होम और लड़कियों को वन-स्टैप सेंटर मंडी में रखा गया है. मामले में एक लड़का बालिग पाया गया है और अन्य को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. मामले में लड़कों के नाबालिग लड़कियों के साथ शादी करने का अंदेशा जताया जा रहा है.

मामले में कमेटी ने जांच शुरू कर दी गई है और नाबालिगों के परिजनों से बालिग होने तक बच्चों के व्यवहार को लेकर बॉन्ड भरा जाएगा. कमेटी की ओर से नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग के भी आदेश दे दिए गए हैं. कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि चाईल्ड वेलफेयर कमेटी मंडी की ओर से इस मामले को लेकर जानकारी प्राप्त हुई थी.

इस पर कमेटी, पुलिस और सुंदरनगर से विभाग के सुपरवाइजर को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि मौके पर दो लड़कों और दो लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. इनमें से दो लड़कियां और एक लड़का नाबालिग है और एक लड़का बालिग है. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि इस प्रकार की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस व विभाग के अधिकारियों को दें.

सुंदरनगर: मंडी जिला में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. कमेटी ने पुलिस और स्थानीय सीडीपीओ कार्यालय कर्मचारियों की मौजूदगी में जिला मंडी के सुंदरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत जड़ोल के गांव ठारू से एक बालिग व नाबालिग लड़कों सहित दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. इनमें लड़के ठारू गांव से संबंधित है और नाबालिग लड़कियां सेरीकोठी व बल्ह क्षेत्र की है.

कमेटी की ओर से आगामी कार्रवाई के लिए मंडी मुख्यालय ले गए हैं और नाबालिग लड़के को ओपन शेल्टर होम और लड़कियों को वन-स्टैप सेंटर मंडी में रखा गया है. मामले में एक लड़का बालिग पाया गया है और अन्य को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. मामले में लड़कों के नाबालिग लड़कियों के साथ शादी करने का अंदेशा जताया जा रहा है.

मामले में कमेटी ने जांच शुरू कर दी गई है और नाबालिगों के परिजनों से बालिग होने तक बच्चों के व्यवहार को लेकर बॉन्ड भरा जाएगा. कमेटी की ओर से नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग के भी आदेश दे दिए गए हैं. कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि चाईल्ड वेलफेयर कमेटी मंडी की ओर से इस मामले को लेकर जानकारी प्राप्त हुई थी.

इस पर कमेटी, पुलिस और सुंदरनगर से विभाग के सुपरवाइजर को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि मौके पर दो लड़कों और दो लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. इनमें से दो लड़कियां और एक लड़का नाबालिग है और एक लड़का बालिग है. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि इस प्रकार की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस व विभाग के अधिकारियों को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.