मंडी: बीती शाम से हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे एक बार फिर से बंद हो गया है. पंडोह डैम के पास बने अस्थाई लिंक रोड पर पहाड़ी से मलबा गिरने और सड़क धंसने के नेशनल हाइवे कारण बंद हो गया है. जिससे हाइवे के दोनों ओर एक हजार के अधिक गाड़ियां जाम में फंस गई है. कुल्लु से मंडी की ओर आ रहे गाड़ियों की बात करें तो 600 के करीब व्हकील्स कैंची मोड़ के पीछे फंसे हुए है. वहीं, मंडी से कुल्लू की ओर जा रहे 700 के करीब गाड़ियां 4 मील से 9 मील के बीच में फंसे हुई है.
लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के चलते प्रशासन के लिए इस मार्ग को खोलना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया अस्थाई लिंक रोड़ बंद होने के कारण कैंची मोड़ से जोगनी माता मंदिर तक सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हुई है. जाम में फंसे गाड़ियों में से छोटे वाहनों को बजौरा वाया कंमाद भेजा जा रहा है. इस वैकल्पिक मार्ग पर सुबह 10 बजे तक कुल्लू से मंडी की ओर वाहनों को भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बजौरा-कमांद मार्ग भी जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है. इन लैंडस्लाइड को हटाने के लिए इस मार्ग को बीच-बीच में बंद रखा जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा इस मार्ग पर भी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में वाहन चालकों से सावधानी से सफर करने की हिदायत दी है.