सुंदरनगर: शहर के कंट्रोल गेट के समीप रोपा मैदान में शनिवार को पहली बार आयोजित की जाने वाली चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया.
इस अवसर पर सुंदरनगर की अरात्रिका इंटरप्राइजेज के एमडी पंकज सैनी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और खिलाड़ियों को अपना शुभ संदेश दिया. इस प्रतियोगिता में जिला भर की करीब 32 टीमें भाग ले रही है.
विजेता टीम को 7100 रूपये
खेलेगा युवा के स्लोगन के साथ होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को 7100 रूपये, उप विजेता को 5100, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 की इनामी राशि दी जाएगी.
इस अवसर पर समाजसेवी व अरात्रिका इंटरप्राइजेज के एमडी पंकज सैनी ने बताया की प्रतियोगिता में 32 टीम हिस्सा ले रही है. उन्होंने कहा कि शिखर की ओर सुंदरनगर खेलेगा युवा के स्लोगन के साथ शुरू हुई इस प्रतियोगिता में युवाओं को खेल के माध्यम से नशे से दूर रखने का संदेश भी दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जाएगा. सेमीफाइनल मैचों में बेस्ट खिलाडी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा जाएगा.