ETV Bharat / state

नहीं रुक रही ओवरलोडिंग, सुंदरनगर में बस के दरवाजों पर लटकती नजर आई सवारियां - दरवाजे पर सवारियों सहित लटका नजर आया

सुंदरनगर के निजी बस चालक हादसों के बाद सबक लेने को तैयार नहीं है. सुदंरनगर की एक निजी बस का कंडक्टर चलती बस में दरवाजे के साथ लटकता हुआ नजर आया. इस मामले में पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की है.

careless driving by private bus driver in sundernagar
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:02 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में हो रहे सड़क हादसों से निजी बस चालक सबक नहीं ले रहे है. सुंदरनगर बस स्टैंड के पास हुए बाईक और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत मामले को एक दिन भी नहीं था कि उसी स्थान पर फिर से लापरवाही का मंजर देखने को मिला.

मंडी से सुंदरनगर चलने वाली एक निजी बस एचपी-31बी-7511 के चालक और परिचालक ऑवरलोडिंग और दरवाजे खुले रख लापरवाही से ड्राईविंग करते हुए कई किलोमीटर तक बस को चलाते रहे. इस दौरान कंडक्टर बस के कभी आगे वाले दरवाजे और कभी पिछले दरवाजे पर सवारियों सहित लटका नजर आया.

वीडियो.

गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा पेश नहीं आया. मामला बीबीएमबी कॉलोनी रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों के ध्यान में लाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बस को पुंग में पकड़ कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत कार्रवाई की.

मामले की पुष्टि एसएचओ कमल कान्त ने करते हुए बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तुरंत पुलिस टीम रवाना कर दी गई थी.

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में हो रहे सड़क हादसों से निजी बस चालक सबक नहीं ले रहे है. सुंदरनगर बस स्टैंड के पास हुए बाईक और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत मामले को एक दिन भी नहीं था कि उसी स्थान पर फिर से लापरवाही का मंजर देखने को मिला.

मंडी से सुंदरनगर चलने वाली एक निजी बस एचपी-31बी-7511 के चालक और परिचालक ऑवरलोडिंग और दरवाजे खुले रख लापरवाही से ड्राईविंग करते हुए कई किलोमीटर तक बस को चलाते रहे. इस दौरान कंडक्टर बस के कभी आगे वाले दरवाजे और कभी पिछले दरवाजे पर सवारियों सहित लटका नजर आया.

वीडियो.

गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा पेश नहीं आया. मामला बीबीएमबी कॉलोनी रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों के ध्यान में लाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बस को पुंग में पकड़ कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत कार्रवाई की.

मामले की पुष्टि एसएचओ कमल कान्त ने करते हुए बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तुरंत पुलिस टीम रवाना कर दी गई थी.

Intro:सुंदरनगर में ट्रैफिक नियमो की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जिया, पुलिस लापताBody:सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के नेशनल हाईवे पर हो रहे हाथों से निजी बस चालक सबक नही ले रहे है। अभी सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप हुए बाईक व टैकर टक्कर में युवक की मौत मामले को एक दिन भी नहीं था कि उसी स्थान पर पुनः भारी लापरवाही का नजारा देखने को मिला। मण्डी से सुंदरनगर चलने वाली ईशु टूर एंड ट्रैवल की बस एचपी 31 बी 7511 के चालक व परिचालक ओवरलोडिंग व दरवाजे खुले रख खतरनाक ड्राईविंग करते हुए बस को कई किलोमीटर तक चलाते रहे और इस दौरान कंडक्टर कभी आगे वाले दरवाजे और कभी पिछले दरवाजे पर सवारियों सहित लटका नजर आया गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी हादसा पेश नही आया । मामला बीबीएमबी कॉलोनी रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियो के ध्यान में लाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियो ने बस को पुंग में पकड़ कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत कार्रवाही की ।मामले की पुष्टि एसएचओ कमल कान्त ने करते हुए बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तुरन्त पुलिस टीम रवाना कर दी गई थी ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.