करसोग: जिला के मंडी-करसोग मार्ग पर डैही नाला के नजदीक शुक्रवार देर रात एक ऑल्टो कार HP 92-0626 लुढ़क कर खाई में गिर गई. शनिवार सुबह स्थानीय लोग सड़क से गुजर रहे थे तो उनकी नजर खाई में गिरी ऑल्टो कार पर पड़ी. लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास जाकर देखा तो गाड़ी के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था.
हैरानी की बात है कि इसी जगह पर पांच दिन पहले भी एक ऑल्टो कार खाई में गिरी थी. जिसमें 5 लोग सवार थे. इस हादसे में एक महिला को गंभीर चोटें आई थी, जिसे उपचार के लिए स्थानीय नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस स्थान से दोनों कारें गिरी है, वहां पर कोई भी क्रेश बेरियर और पैरापिट नहीं है. लोगों का कहना है कि अगर यहां क्रेश बेरियर होते तो इन दोनों हादसों से बचा जा सकता था. ऐसे में लोग पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही को भी हादसे की एक वजह बता रहे हैं.
स्थानीय निवासी दिनेश कुमार का कहना है कि इस जगह पर पहले भी कई बार बहुत हादसे हो चुके हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के बार-बार आग्रह के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई उचित कदम नहीं उठाया.
इस जगह पर हुए हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग और सरकार से जल्द से जल्द पैरापिट लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस जगह पर होने वाले हादसों को रोका जा सके.
थाना चौकी पागणा से मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 दिन पहले डैही नाला के पास एक गाड़ी गिरी थी. जिसका मामला दर्ज किया गया है, लेकिन शुक्रवार देर हुए हादसे का कोई भी मामला थाना चौकी पागणा में अभी नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: 14 और 15 तारीख को मैच टिकट रिफंड के लिए HPCA लगाएगा काउंटर