जोगिंदरनगर/मंडीः जोगिंदरनगर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. घटासनी-बरोट मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में लुढ़क जाने से एक युवक की मौत हो गई. वाहन में सवार एक अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ है.
जानकारी अनुसार कार में सवार दोनों युवक बरोट की तरफ से आ रहे थे और झटिंगरी के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना का पता चलते ही पद्धर पुलिस मौके पर रवाना हो गई. दोनों युवक जोगिंदरनगर उपमंडल की गुम्मा पंचायत के पट्यूड़ गांव के रहने वाले बताए गए हैं.
डीएसपी ने की घटना की पुष्टि
डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घटना में एक युवक की मौके पर मौत होने की सूचना है, जबकि एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया है. घायल की पहचान चतर सिंह के रूप में हुई है. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः- मंडी: धूमधाम के साथ निकाली गई शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी शोभा यात्रा