ETV Bharat / state

मंडी के सिद्धपुर में खाई में गिरी बारात से लौट रही कार, दूल्‍हे की बहन की मौत, 5 घायल - सिद्धपुर मार्ग

मंडी के धर्मपुर-सिद्धपुर मार्ग पर रविवार दोपहर बाद बारात से वापस लौट रही एक कार सोन खड्ड में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच अन्य घायल हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
author img

By

Published : May 19, 2019, 9:13 PM IST

Updated : May 19, 2019, 9:25 PM IST

मंडी: धर्मपुर-सिद्धपुर मार्ग पर रविवार दोपहर बाद बारात से वापस लौट रही एक कार मयोह नामक स्‍थान पर सोन खड्ड में गिर गई. हादसे में दूल्हे की बहन की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

car accident in dharampur mandi
घटनास्थल की तस्वीर

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बारात में शरीक होकर वापस सिद्धपुर के ननसाई की तरफ लौट रहे थे. इसी बीच धर्मपुर के पास मयोह में चालक का कार से नियंत्रण खो गया और कार खाई में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृतका दूल्हे की बहन बताई जा रही है.

car accident in dharampur mandi
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

कार में सनौर निवासी रवि कुमार, उनकी पत्नी बिंदू और उनकी बेटी यशिका, रूड़की निवासी अतुल, उनकी पत्नी रीना देवी और उनका बेटा अतुल सवार थे. हादसे में रीना देवी की मौत हो गई है.

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धारा 279, 337 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

मंडी: धर्मपुर-सिद्धपुर मार्ग पर रविवार दोपहर बाद बारात से वापस लौट रही एक कार मयोह नामक स्‍थान पर सोन खड्ड में गिर गई. हादसे में दूल्हे की बहन की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

car accident in dharampur mandi
घटनास्थल की तस्वीर

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बारात में शरीक होकर वापस सिद्धपुर के ननसाई की तरफ लौट रहे थे. इसी बीच धर्मपुर के पास मयोह में चालक का कार से नियंत्रण खो गया और कार खाई में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृतका दूल्हे की बहन बताई जा रही है.

car accident in dharampur mandi
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

कार में सनौर निवासी रवि कुमार, उनकी पत्नी बिंदू और उनकी बेटी यशिका, रूड़की निवासी अतुल, उनकी पत्नी रीना देवी और उनका बेटा अतुल सवार थे. हादसे में रीना देवी की मौत हो गई है.

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीसी की धारा 279, 337 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

बारात से वापस लौट रही कार खाई में गिरी, दूल्‍हे की बहन की मौत
धर्मपुर के समीप मयोह में हुआ सड़क हादसा, शादी का जश्‍न मातम में बदला

मंडी। धर्मपुर सिद्धपुर मार्ग पर रविवार दोपहर बाद बारात से वापस लौट रही एक कार मयोह नामक स्‍थान पर खाई से गिरकर सोन खडड
किनारे जा पहुंची। हादसे में दूल्‍हे की बहन की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच घायल हो गए। जिनका नजदीकी धर्मपुर अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बारात में शरीक होकर वापस सिद्धपुर के ननसाई की तरफ लौट रहे थे। इस बीच धर्मपुर के पास मयोह में चालक का कार से नियंत्रण खो गया और कार खाई में जा गिरी। हादसे में महिला की मौत हो गई। कार में बिंदू पत्नी रवि कुमार निवासी सनौर, रवि कुमार निवासी गांव सनौर, यशिका पुत्री रवि, अराध्या पुत्री अतुल, अतुल पुत्र विनोद निवासी रूड़की, रीना पत्नी अतुल निवासी रूड़की सवार थे। जिसमें रीना देवी की मौत हो गई है। कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने और महिला की मौत ने शादी का जश्‍न को मातम में बदल दिया है। मृतिका दूल्‍हे की बहन बताई जा रही है। इधर, डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने बताया कि आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है। पहलू को ध्‍यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
Last Updated : May 19, 2019, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.