मंडी: सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिज मैदान में हुए जश्न समारोह के बाद अब लोगों की नजर मंत्रिमंडल के विस्तार पर हैं. यही नहीं मंत्रिमंडल में अपनी जगह पक्की करने के जुगाड़ में लगे विधायकों की धुकधुकी भी अब बढ़ने लगी है.
सभी वरिष्ठ विधायक मुख्यमंत्री से लेकर हाईकमान तक अपने तार जोड़ने में लगे हैं. मंत्रिमंडल के गठन की बात की जाए तो गेंद अब हाईकमान के पाले में है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मामला हाईकमान को भेजा गया है. यहां से हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही हो सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को टिकट दिया था और वो लोक सभा चुनाव भी जीत गए.
ऐसे में उनके सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल का पद खाली चल रहा है. इसी तरह मंडी संसदीय क्षेत्र से पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस पार्टी में मिलने के बाद अनिल शर्मा को भी मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे में मंत्रिमंडल में अभी मंत्रियों के दो पद भरे जाने है.
इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि मामला पार्टी हाईकमान को भेजा गया है. यहां से हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मंडी जिला से मंत्री बनाए जाने के बारे में पूछे सवाल को चतुराई के साथ टालते हुए कहा कि मंडी से मुख्यमंत्री है.
ये भी पढ़ें- सेना दिवस पर पंद्रह सौ परिवारों को किया सम्मानित, वीर सपूतों की शहादत को किया याद