ETV Bharat / state

मंडी बस अड्डे पर बसों की पार्किंग बंद, तय समय से सिर्फ 10 मिनट पहले ही मिलेगी एंट्री - hrtc

तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा. अड्डे के एंट्री प्वाइंट पर एचआरटीसी के दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है और रस्सी लगाकर एंट्री को भी बंद कर दिया गया है. बसों को उसी वक्त एंट्री दी जाएगी, जब उनके प्रस्थान का समय होगा.चालक व परिचालक संगठन ने निर्णय को सराहा है.

बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 5:57 PM IST

मंडी: अंतर राज्य बस अड्डे पर बसों की पार्किंग बंद कर दी गई है. तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा. बता दें कि इससे पहले लोकल रूट पर चलने वाली बसें तय समय से कई घंटों यहां रूकी रहती थी, जिससे बस अड्डे पर जाम लगा रहता था और यात्रियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. समय से पहले निजी बसों के यहां पहुंचने के कारण कई बार विवाद भी उत्‍पन्‍न हो जाता था लेकिन अब प्रशासन के इस फैसले से यहां जाम भी नहीं लग रहा और पर्यटकों समेत स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिल रही है

बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.

एचआरटीसी मंडी डिपो के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बस अड्डे को सुविधाजनक बनाया जा सकें. अड्डे के एंट्री प्वाइंट पर एचआरटीसी के दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है और रस्सी लगाकर एंट्री को भी बंद कर दिया गया है. बसों के टाइम टेबल की लिस्ट यहां कर्मचारियों के पास मौजूद है. इसलिए सिर्फ बसों को उसी वक्त एंट्री दी जाएगी, जब उनके प्रस्थान का समय होगा.

अंतर राज्य बस अड्डा, एचआरटीसी मंडी डिपो के आरएम गोपाल शर्मा
बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.

ये भी पढ़े: मनाली पहुंची कारगिल विजय ज्योति, भारत माता की जय के नारों से लोगों ने किया स्वागत

चालक व परिचालक संगठन ने भी इस निर्णय को सराहा है. संगठन के चेयरमैन जोगिंद्र गुलेरिया ने आरएम मंडी, अड्डा प्रबंधन और पुलिस विभाग का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लोकल रूट पर चलने वाली बसों के चालक तय समय से पहले यहां पहुंच जाते थे जिस कारण अड्डे पर काफी जाम लगा रहता था जबकि अब वह ऐसा नहीं कर पाएगा और इससे हादसों पर भी अंकुश लगेगा.

मंडी: अंतर राज्य बस अड्डे पर बसों की पार्किंग बंद कर दी गई है. तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा. बता दें कि इससे पहले लोकल रूट पर चलने वाली बसें तय समय से कई घंटों यहां रूकी रहती थी, जिससे बस अड्डे पर जाम लगा रहता था और यात्रियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. समय से पहले निजी बसों के यहां पहुंचने के कारण कई बार विवाद भी उत्‍पन्‍न हो जाता था लेकिन अब प्रशासन के इस फैसले से यहां जाम भी नहीं लग रहा और पर्यटकों समेत स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिल रही है

बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.

एचआरटीसी मंडी डिपो के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बस अड्डे को सुविधाजनक बनाया जा सकें. अड्डे के एंट्री प्वाइंट पर एचआरटीसी के दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है और रस्सी लगाकर एंट्री को भी बंद कर दिया गया है. बसों के टाइम टेबल की लिस्ट यहां कर्मचारियों के पास मौजूद है. इसलिए सिर्फ बसों को उसी वक्त एंट्री दी जाएगी, जब उनके प्रस्थान का समय होगा.

अंतर राज्य बस अड्डा, एचआरटीसी मंडी डिपो के आरएम गोपाल शर्मा
बसों को 10 मिनट से पहले बस स्टैंड में प्रवेश करना होगा.

ये भी पढ़े: मनाली पहुंची कारगिल विजय ज्योति, भारत माता की जय के नारों से लोगों ने किया स्वागत

चालक व परिचालक संगठन ने भी इस निर्णय को सराहा है. संगठन के चेयरमैन जोगिंद्र गुलेरिया ने आरएम मंडी, अड्डा प्रबंधन और पुलिस विभाग का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लोकल रूट पर चलने वाली बसों के चालक तय समय से पहले यहां पहुंच जाते थे जिस कारण अड्डे पर काफी जाम लगा रहता था जबकि अब वह ऐसा नहीं कर पाएगा और इससे हादसों पर भी अंकुश लगेगा.

Intro:मंडी। अंतर राज्य बस अड्डा मंडी पर बसों की पार्किंग बंद कर दी गई है। अब तय समय से 10 मिनट पहले ही बसों को अड्डे में प्रवेश मिलेगा। इससे पहले कोई भी बस अड्डे में प्रवेश नहीं कर सकेगी।


Body:बता दें कि इससे पहले लोकल रूट पर चलने वाली बसें तय समय से पहले ही बस अड्डे पर पहुंच जाती थी और घंटों तक यहां रूकी रहती थी। इस कारण बस अड्डे पर जाम लगा रहता था और यहां आने वाले यात्रियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। वहीं हादसों का भी खतरा बना रहता था। एचआरटीसी मंडी डिपो के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बस अड्डे को सुविधाजनक बनाया जा सके। बता दें कि जहां से अड्डे का एंट्री प्वाईंट है वहां पर एचआरटीसी ने अपने दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। यहां रस्सी लगाकर एंट्री बंद कर दी गई है। बसों की समय सारणी यहां मौजूद कर्मचारियों के पास है। इसलिए सिर्फ उन्हीं बसों को रस्सी हटाकर एंट्री दी जा रही है जिन बसों का यहां से प्रस्थान का समय होता है।

बाइट- गोपाल शर्मा, आरएम एचआरटीसी मंडी डिपो।

चालक परिचालक संगठन ने भी इस निर्णय काे सराहा है। चालक परिचालक संगठन के चेयरमैन जोगिंद्र गुलेरिया ने इसके लिए आरएम मंडी, अड्डा प्रबंधन और पुलिस विभाग का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि लोकल रूट पर चलने वाली बसों के चालक तय समय से पहले यहां पहुंच जाते थे जिस कारण अड्डे पर काफी जाम लगा रहता था जबकि अब वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। इससे हादसों पर भी अंकुश लगने की पूरी उम्मीद है।

बाइट- जोगिंद्र गुलेरिया, चेयरमैन, चालक परिचालक संगठन




Conclusion:बता दें कि मंडी बस अड्डे में समय से पहले निजी बसों के पहुंचने के कारण यहां कई बार विवाद भी उत्‍पन्‍न हो जाता था। अब समय से पहले बसों के यहां जाने पर रोक के कारण बस अड्डे पर गंतव्‍य को जाने वाली बस भी आसानी से मिल रही है। जबकि जाम भी नहीं लग रहा है। ऐसे में पर्यटकों समेत स्‍थानीय यात्रियों को सुविधा मिल रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.