करसोग: जिला मंडी के करसोग में एक जून को बस सड़क से बिना पलटा खाए 300 फीट खाई में गिर गई थी. खाई में गिरी बस को अब बाहर निकाला जाएगा. ऐसे में करसोग-मैहंडी सड़क आज सुबह 10 बजे से वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी. प्रशासन ने इस बारे में संबंधित विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और साथ ही लोगों से भी सहयोग की अपील की है.
बाहर निकाली जाएगी खाई में गिरी बस: मिली जानकारी के अनुसार करसोग-मैहंडी सड़क में देवीधार के समीप खाई में गिरी एचआरटीसी की बस को बाहर निकाला जाएगा. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़ बाकि सभी वाहनों के लिए सड़क पूरी तरह से बाधित रहेगी. इस बारे में प्रशासन ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. तहसीलदार कैलाश कौंडल ने बताया कि करसोग-मैहंडी सड़क मार्ग 8 जून, सुबह 10 बजे से वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित रहेगा.
उन्होंने कहा कि एक जून को इस सड़क मार्ग पर देवीधार के समीप बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी. ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम की क्षतिग्रस्त बस एचपी-03बी-6211 को खाई से बाहर निकालने का कार्य किया जाना है. जिसके लिए सड़क मार्ग कुछ समय के लिए बाधित रहेगा. जबकि एंबुलेंस, अग्निश्मन वाहनों या अन्य किसी आपातकालीन स्थिति तथा निजी वाहनों का प्रयोग कर आने-जाने वाले मरीजों के लिए सड़क मार्ग आवाजाही के लिए खुला रहेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है.
1 जून को हुआ था करसोग में हादसा: गौरतलब है कि मंडी जिला के करसोग-मैहंडी सड़क पर देवीधार के समीप 1 जून को एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में गिर गई थी. हालांकि गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था. मगर बाबजूद इसके हादसे में 36 लोग घायल हो गए थे और 4 गंभीर रूप से घायल मरीजों को आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया था.
ये भी पढे़ं: Bus Accident in Himachal: मंडी जिले के करसोग में खाई में गिरी HRTC की बस, 47 यात्री थे सवार