करसोग: जिला मंडी के करसोग क्षेत्र में भैंसे का कटा सिर और धड़ अलग-अलग मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है. पूर्व बीडीसी सदस्य की सूचना के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कटे हुए भैंसे की सूचना मिले के बाद वेटरनरी हॉस्पिटल से डॉक्टरों की एक टीम भैंसे का पोस्टमार्टम करने पहुंची. पशुओं पर इस तरह का क्रूरता भरा मामला सामने आने से लोगों के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
वहीं, भैंसे का धड़ से अलग किया गया सिर मिलने की सूचना पूर्व बीडीसी सदस्य ने एसडीएम करसोग को दी. जिस पर ये मामला पुलिस के पास पहुंच गया. इस जुर्म पर पुलिस ने पशु क्रूरता एक्ट की धारा-11 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि भैंसे का सिर तेजधार हथियार के साथ धड़ से अलग किया गया था. जो वहीं पर कुछ दूरी पर पड़ा था. भैंसे का सिर गर्दन से जिस हिस्से से अलग किया गया था, वहां शरीर से निकला हुआ खून पूरी तरह से जम गया है.
भैंसे के शरीर से बदबू आनी भी शुरू हो गई थी. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि घटना की जानकारी लगने से कुछ दिन पहले ही भैंसे का सिर धड़ से अलग किया गया है. मामले की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगी.
लोगों का ये भी कहना है कि जिस जगह पर भैंसा मिला है, वहीं निचली तरफ स्थित एक पेयजल स्त्रोत भी है. जहां से लोग पानी को पीने के उपयोग में लाते हैं. ग्राम पंचायत वगैला की प्रधान भुवनेश्वरी ने कहा है कि पशुओं पर इस तरह का क्रूरता पूर्ण व्यवहार अति निंदनीय है.
मामला दर्ज छानबीन जारी: एसएचओ
एसएचओ करसोग रंजन शर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया और इस बारे में छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- सेब से लदा ट्रक खाई में लुढ़का, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत