मंडी: बिलासपुर जिला के एक युवक ने पधर क्षेत्र में पहुंचकर जहर निगल कर जान दे दी. पिछले तीन चार दिनों से मानसिक रूप से परेशान इस युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की सूचना परिजनों को फोन कर दी थी. मृतक की पहचान अंशुल के रूप में हुई है.
बता दें कि ये घटना बुधवार रात की है. सूचना मिलने पर पधर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है. पुलिस के मुताबिक अंशुल बिलासपुर जिला का निवासी पिछले चार पांच दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
अंशुल 24 जून को बिना बताए घर से जीप लेकर पधर चुक्कू की तरफ निकल गया. 24 जून रात करीब नौ बजे ही अंशुल एक व्यक्ति सुरेश कटारिया के घर के पास हांफता हुआ आया और जहर निगलने की जानकारी देते हुए बचाने की गुहार लगाई, जिस पर सुरेश अन्य ग्रामीण की सहायता से उसे उठाकर पधर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन अंशुल ने दमेला सड़क की ओर ले जाते हुए बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले ही अंशुल ने खुद अपने परिजनों से बात कर बताया था कि वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के कपड़ों से तीन गोलियां सल्फास व एक ट्यूब खाली बिना ढक्कन की बरामद की है.
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी में रखा गया है. मृतक बिलासपुर में किरयाना की दुकान करता था. डीएसपी पधर मदनकांत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमलावासियों के लिए मुसीबत बनी मानसून की पहली बारिश, पानी की सप्लाई बाधित