ETV Bharat / state

Landslide In Seraj: भूस्खलन होने से घर में दबकर लड़के की मौत, जयराम ठाकुर ने जताया शोक

सराज विधानसभा के उप तहसील छतरी क्षेत्र में एक घर पर भूस्खलन का मलबा गिरने से एक लड़के की दबकर मौत हो गई. हादसे में लड़के की मौत पर सराज विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Lhasa collapses at home minor died in saraj
घर पर ल्हासा गिरने से 16 वर्षीय लड़के की मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:56 PM IST

सराज: मंडी जिले के सराज विधानसभा के उप तहसील छतरी क्षेत्र में ल्हासा (सुरक्षा दीवार) घर पर गिर गया. हादसे में घर के अंदर मलबे में दबकर एक लड़के (16 वर्ष) की मौत हो गई. घटना आज सुबह की है. एक मकान पर अचानक ल्हासा गिर गया. जिसके मलबे में दबने के कारण किशोर की जान चली गई. हादसे के समय लड़का घर में सोया हुआ था.

लैंडस्लाइड होने से घर में चार से छह फिट मलबा आ जाने के कारण लड़के की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की ओर से पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया. बताया जा रहा है कि घर के साथ एक पशुशाला भी क्षतिग्रस्त हुआ है. मृतक की पहचान बाल कृष्ण पुत्र डोला राम के रूप में हुई है.

मलबे में दबने से किशोर की मौत: छतरी उप तहसील के थाच गांव में बारिश के कारण यहां हिम्मत राम के घर पर पहाड़ से ल्हासा गिर गया. ल्हासा गिरने के कारण मकान के साथ बनी रसोई इसकी चपेट में आ गई. रसोई के अंदर टेक सिंह का पोता बालकृष्ण सोया हुआ था, जो मलबे के नीचे दब गया. परिवार के सदस्यों ने पहाड़ गिरने की आवाज सुनकर जब बाहर आए तो देखा की रसोई पर मलबा गिरा है. सभी ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किया, लेकिन बाल कृष्ण को नहीं बचाया जा सका.

'ये बरसात गहरे जख्म दे गई, मेरे सराज के अंतर्गत बगड़ा थाच पंचायत में मलबे में दबकर युवक की असमायिक मृत्यु होना, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.' :- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

पटवारी ने कुल डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है. डीएसपी गीतांजली ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पंचायत के उप प्रधान रोहित ठाकुर ने कहा यहां नेटवर्क की समस्या के कारण सूचना देने में लोगों को समय लगा. जिसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही, सराज विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने युवक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में मानसून की भेंट चढ़ी 111 जिदंगियां, 2700 आशियाने बिखरे, अब तक 681 सड़कें बंद

सराज: मंडी जिले के सराज विधानसभा के उप तहसील छतरी क्षेत्र में ल्हासा (सुरक्षा दीवार) घर पर गिर गया. हादसे में घर के अंदर मलबे में दबकर एक लड़के (16 वर्ष) की मौत हो गई. घटना आज सुबह की है. एक मकान पर अचानक ल्हासा गिर गया. जिसके मलबे में दबने के कारण किशोर की जान चली गई. हादसे के समय लड़का घर में सोया हुआ था.

लैंडस्लाइड होने से घर में चार से छह फिट मलबा आ जाने के कारण लड़के की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की ओर से पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया. बताया जा रहा है कि घर के साथ एक पशुशाला भी क्षतिग्रस्त हुआ है. मृतक की पहचान बाल कृष्ण पुत्र डोला राम के रूप में हुई है.

मलबे में दबने से किशोर की मौत: छतरी उप तहसील के थाच गांव में बारिश के कारण यहां हिम्मत राम के घर पर पहाड़ से ल्हासा गिर गया. ल्हासा गिरने के कारण मकान के साथ बनी रसोई इसकी चपेट में आ गई. रसोई के अंदर टेक सिंह का पोता बालकृष्ण सोया हुआ था, जो मलबे के नीचे दब गया. परिवार के सदस्यों ने पहाड़ गिरने की आवाज सुनकर जब बाहर आए तो देखा की रसोई पर मलबा गिरा है. सभी ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किया, लेकिन बाल कृष्ण को नहीं बचाया जा सका.

'ये बरसात गहरे जख्म दे गई, मेरे सराज के अंतर्गत बगड़ा थाच पंचायत में मलबे में दबकर युवक की असमायिक मृत्यु होना, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.' :- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

पटवारी ने कुल डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है. डीएसपी गीतांजली ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पंचायत के उप प्रधान रोहित ठाकुर ने कहा यहां नेटवर्क की समस्या के कारण सूचना देने में लोगों को समय लगा. जिसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही, सराज विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने युवक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में मानसून की भेंट चढ़ी 111 जिदंगियां, 2700 आशियाने बिखरे, अब तक 681 सड़कें बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.