मंडीः जिला के जोगिंद्रनगर में धारा 370 और 35 ए पर आधारित एक संगोष्ठी के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया. सत्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग मुख्य रूप से टूरिज्म सैक्टर से जुड़े हुए हैं. जब से कश्मीर के हालात बिगड़े थे, तब से वहां का टूरिज्म प्रभावित हुआ है.
अब जम्मू कश्मीर से धारा 370 पूर्ण रूप से हट जाने के बाद टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा होगा और बाहरी निवेश से जम्मू कश्मीर में फैक्टरियां और इंडस्ट्रियां लगेंगी. तभी लोगों को रोजगार के नए आयाम मिलेगें.
जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत जोगेंद्रनगर में भी हजारों मतदाताओं को जोड़ा जा चुका है. मंडल भाजपा अध्यक्ष दिलीप सिंह राणा और मंडल महामंत्री अजय सकलानी ने प्रदेशाध्यक्ष का जोगेंद्रनगर पहुंचने पर स्वागत किया.