मंडी: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश में आपदा की घड़ी में कांग्रेस का कोई नेता क्षेत्र में आकर प्रभावितों को राहत नहीं पहुंचा पाया. हिमाचल प्रदेश में ना बड़ा गांधी और ना छोटा गांधी और ना कोई बहन गांधी आई. जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए केंद्र से बड़ी राशि भेजी. इसमें लगभग 1800 करोड़ की राशि आपदा, 2700 करोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और 200 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दी गई है, लेकिन इस आपदा की घड़ी में भी कांग्रेस सरकार ने बंदरबांट की है.
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सब सोच रहे थे कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, लेकिन तीनों राज्यों में बड़े बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति बदल दी है. दुनिया की सबसे बड़ी शख्सियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और हम उनके सिपाही हैं. आज देश की सबसे बड़ी गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और प्रधानमंत्री पर देश की जनता विश्वास करती है.
जेपी नड्डा ने तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस उत्साह से हम 2024 की लड़ाई अग्रिम भूमिका में रहकर लड़ेंगे. भाजपा देश के सभी जिलों में कार्यालय निर्माण कर रही है. देश में 900 कार्यालय निर्माण का लक्ष्य है, 726 कार्यालय निर्माण हो रहे है और 500 से ज्यादा कार्यालय बन कर तैयार हो गए है. वहीं, जगत प्रकाश नड्डा ने मंडी जिला के दौरे के दौरान सुंदरनगर में कही. इस मौके पर जेपी नड्डा ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया.
वहीं, जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शिरकत की. इस दौरान वे मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के नौलखा गांव से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे. नड्डा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. उन्होंने चुने हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों से मोदी सरकार की गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया. जेपी नड्डा ने कहा आने वाले समय में 15 हजार बहनें ड्रोन दीदी की भूमिका निभाते हुए खेतों में नैनो टेक्नोलॉजी के माध्यम से फर्टिलाइजेशन का कार्य करेगी. यह बहनें ड्रोन का संचालन करने के साथ-साथ इस तकनीक का प्रचार प्रसार भी करेंगी.
नड्डा ने बताया कि देश की ढाई लाख पंचायतों में ढाई हजार वैन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य यही है कि लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा सके. यदि कोई पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गया है तो उसे इसका लाभ दिया जाए. मोदी सरकार की गारंटियों वाली वैन को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है. इस यात्रा के साथ ही मोदी सरकार लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान भी रख रही है और उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार क्योंकि हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस हुई फेल- अनुराग ठाकुर