ETV Bharat / state

झूठे आरोपों के आधार पर जनता को भड़काने में लगी है कांग्रेस: रजत ठाकुर - पूर्व कांग्रेस सरकार

बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी और बीजेपी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने शनिवार को संयुक्त बयान जारी किया है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बताएं कि सत्ता में रहते उन्होंने कितने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ये बात भी याद रखनी चाहिए कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय सेब स्कूटर व ट्रैक्टर पर ढोए गए और भ्रष्टाचार के मामले कोर्ट में चले तो इनके सबसे वरिष्ठ नेता और सत्तासीन मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था क्या?

BJP state media
रजत ठाकुर ने काग्रेंस पर बोला हमला
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 7:20 AM IST

धर्मपुर/मंडी: बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर कांग्रेस नेताओं की कथित स्वास्थ्य घोटाले में की जा रही बयानबाजी को हास्यास्पद बताया है. दोनों का कहना है कि जो पार्टी खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, वह उस पार्टी की सरकार पर कीचड़ उछाल रही है जिसकी नीति भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की रही है.

सेनिटाइजर मामले में वीडियो वायरल होते ही सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच बैठाई और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला है. विपक्ष की ओर से पार्टी अध्यक्ष पर कीचड़ उछाला गया और उन्होंने जांच प्रभावित न होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि अब वेंटीलेटर मामले में कांग्रेस झूठे आरोपों के आधार पर शोर मचा रही है और बिना नाम वाले शिकायतपत्र के आधार पर छापी हुई खबर पर अखबार के मालिकों ने स्वयं माफी मांगी, लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस जनता को भड़काने में लगी हुई है.

जिला कांगेस पार्टी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी की ओर से प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोप बिल्कुल निराधार हैं. वेंटीलेटर खरीद मामले में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. ऐसे में खुद भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश सरकार पर झूठे व निराधार आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बताएं कि सत्ता में रहते उन्होंने कितने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ये बात भी याद रखनी चाहिए कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय सेब स्कूटर व ट्रैक्टर पर ढोए गए और भ्रष्टाचार के मामले कोर्ट में चले तो इनके सबसे वरिष्ठ नेता और सत्तासीन मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था क्या?

रजत ठाकुर ने कहा कि प्रकाश चौधरी ने सांसद रामस्वरूप के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. जनता जानती है कि वो पहले ऐसे सांसद होंगे जो लोगों के बीच में ही रहते हैं और एक आम आदमी की तरह लोगों के सुख दुख में शामिल होते हैं. रजत ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि धर्मपुर के एक कांग्रेस नेता ने हताशा भरा बयान जारी कर मीडिया में भड़ास निकाली है, वो दिखाता है कि कैसे ये लोग दोगलेपन के शिकार हैं. धर्मपुर प्रशासन ने महामारी के वक्त भी सराहनीय काम किया है, लेकिन कांग्रेस नेता इसमें भी राजनीति तलाश रहे हैं.

धर्मपुर/मंडी: बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर कांग्रेस नेताओं की कथित स्वास्थ्य घोटाले में की जा रही बयानबाजी को हास्यास्पद बताया है. दोनों का कहना है कि जो पार्टी खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, वह उस पार्टी की सरकार पर कीचड़ उछाल रही है जिसकी नीति भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की रही है.

सेनिटाइजर मामले में वीडियो वायरल होते ही सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच बैठाई और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला है. विपक्ष की ओर से पार्टी अध्यक्ष पर कीचड़ उछाला गया और उन्होंने जांच प्रभावित न होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि अब वेंटीलेटर मामले में कांग्रेस झूठे आरोपों के आधार पर शोर मचा रही है और बिना नाम वाले शिकायतपत्र के आधार पर छापी हुई खबर पर अखबार के मालिकों ने स्वयं माफी मांगी, लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस जनता को भड़काने में लगी हुई है.

जिला कांगेस पार्टी अध्यक्ष प्रकाश चौधरी की ओर से प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोप बिल्कुल निराधार हैं. वेंटीलेटर खरीद मामले में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. ऐसे में खुद भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश सरकार पर झूठे व निराधार आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बताएं कि सत्ता में रहते उन्होंने कितने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ये बात भी याद रखनी चाहिए कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय सेब स्कूटर व ट्रैक्टर पर ढोए गए और भ्रष्टाचार के मामले कोर्ट में चले तो इनके सबसे वरिष्ठ नेता और सत्तासीन मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था क्या?

रजत ठाकुर ने कहा कि प्रकाश चौधरी ने सांसद रामस्वरूप के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. जनता जानती है कि वो पहले ऐसे सांसद होंगे जो लोगों के बीच में ही रहते हैं और एक आम आदमी की तरह लोगों के सुख दुख में शामिल होते हैं. रजत ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि धर्मपुर के एक कांग्रेस नेता ने हताशा भरा बयान जारी कर मीडिया में भड़ास निकाली है, वो दिखाता है कि कैसे ये लोग दोगलेपन के शिकार हैं. धर्मपुर प्रशासन ने महामारी के वक्त भी सराहनीय काम किया है, लेकिन कांग्रेस नेता इसमें भी राजनीति तलाश रहे हैं.

Last Updated : Jun 14, 2020, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.