ETV Bharat / state

चुनावी परिणामों ने एग्जिट पोल के सर्वे को भी किया फेल- अनिल शर्मा - मंडी न्यूज

चार राज्यों में वोटों की गिनती में भारतीय जनता पार्टी को 3 राज्यों में बढ़त मिलने पर मंडी में भाजपा ने पटाखे फोड़ और मिठाई बांट कर जश्न मनाया. वहीं, सदर विधायक अनिल शर्मा ने तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बड़ा बयान दिया है. अनिल शर्मा ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद एग्जिट पोल में किए गए सर्वे को भी फेल कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर

BJP MLA Anil Sharma Reaction on Election Results
बीजेपी की जीत पर अनिल शर्मा की प्रतिक्रिया
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 6:28 PM IST

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा, विधायक इंदर सिंह गांधी, निहालचंद, भाजपा जिला अध्यक्ष

मंडी: भारतीय जनता पार्टी को चार में से तीन राज्यों में बहुमत मिलती दिख रही है. जिससे मंडी जिले में भाजपा नेता और कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं. दरअसल, भाजपा की इस जीत का इजहार हर ओर देखने को मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में भी भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़ व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा, विधायक इंदर सिंह गांधी के नेतृत्व में जिला भाजपा ने ऐतिहासिक शहरी मंच पर पटाखे फोड़ें और मिठाई बांटकर भाजपा को मिलते बहुमत का जश्न मनाया. इस जश्न में सदर विधायक अनिल शर्मा, बल्ह विधायक इंदर सिहं गांधी और भाजपा जि़ला अध्यक्ष निहाल चंद मुख्य रूप से शामिल हुए. भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि इन राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद एग्जिट पोल में किए गए सर्वे को भी फेल कर दिया है.

सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार ने गरीब लोगों के लिए जो योजनाएं बनाई है. उन सभी योजनाओं का लाभ भाजपा को मिला है, जबकि देश के हर कोने में कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. शर्मा ने तीन राज्यों के चुनावी परिणाम में भाजपा को मिली बढ़त का श्रेय आलाकमान को देते हुए, सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जीत की शुभकामनाएं भी दी.

जश्न में शामिल हुए बल्ह विधायक इंदर सिहं गांधी ने कहा कि चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान हिमाचल कांग्रेस के नेता इन राज्यों में झूठी गांरटियों का बखान करते रहे. चुनावी नतीजे में इन राज्यों की जनता ने कांग्रेस को अब पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस का अब तक का 11 माह का कार्यकाल निराशा जनक रहा है.

वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष निहालचंद ने कहा कि जिस तरह से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली है. उसी आधार पर आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल की चारों की चारों सीटें अपनी झोली में डालेगी. बता दें कि 4 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़, तेलंगाना में हुए चुनावों में तीन राज्यों भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली है. वहीं, कांग्रेस मात्र एक राज्य तेलंगाना में ही आती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: 3 राज्यों में कांग्रेस की हार पर प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, पार्टी को सुधार और पुनर्विचार की जरूरत

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा, विधायक इंदर सिंह गांधी, निहालचंद, भाजपा जिला अध्यक्ष

मंडी: भारतीय जनता पार्टी को चार में से तीन राज्यों में बहुमत मिलती दिख रही है. जिससे मंडी जिले में भाजपा नेता और कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं. दरअसल, भाजपा की इस जीत का इजहार हर ओर देखने को मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में भी भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़ व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा, विधायक इंदर सिंह गांधी के नेतृत्व में जिला भाजपा ने ऐतिहासिक शहरी मंच पर पटाखे फोड़ें और मिठाई बांटकर भाजपा को मिलते बहुमत का जश्न मनाया. इस जश्न में सदर विधायक अनिल शर्मा, बल्ह विधायक इंदर सिहं गांधी और भाजपा जि़ला अध्यक्ष निहाल चंद मुख्य रूप से शामिल हुए. भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि इन राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद एग्जिट पोल में किए गए सर्वे को भी फेल कर दिया है.

सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार ने गरीब लोगों के लिए जो योजनाएं बनाई है. उन सभी योजनाओं का लाभ भाजपा को मिला है, जबकि देश के हर कोने में कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. शर्मा ने तीन राज्यों के चुनावी परिणाम में भाजपा को मिली बढ़त का श्रेय आलाकमान को देते हुए, सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जीत की शुभकामनाएं भी दी.

जश्न में शामिल हुए बल्ह विधायक इंदर सिहं गांधी ने कहा कि चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान हिमाचल कांग्रेस के नेता इन राज्यों में झूठी गांरटियों का बखान करते रहे. चुनावी नतीजे में इन राज्यों की जनता ने कांग्रेस को अब पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस का अब तक का 11 माह का कार्यकाल निराशा जनक रहा है.

वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष निहालचंद ने कहा कि जिस तरह से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली है. उसी आधार पर आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल की चारों की चारों सीटें अपनी झोली में डालेगी. बता दें कि 4 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़, तेलंगाना में हुए चुनावों में तीन राज्यों भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली है. वहीं, कांग्रेस मात्र एक राज्य तेलंगाना में ही आती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: 3 राज्यों में कांग्रेस की हार पर प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, पार्टी को सुधार और पुनर्विचार की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.