मंडी: भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी ने पंचायती राज चुनावों में अपने समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तीन पदाधिकारियों को दायित्व मुक्त कर दिया है. बीजेपी मंडल मंडी ने ऐसा कर संगठन के कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता पर स्पष्ट संदेश दे दिया है.
जिलाध्यक्ष रणबीर सिंह ने हुए कहा कि बल्ह मंडल से कौशल्या देवी, द्रंग मंडल से सुनीता देवी व जोगिंद्र नगर मंडल से कमल को पार्टी के सभी दायित्वों से तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है.
'अनुशासन दल की सबसे बड़ी विशेषता एवं पहचान है'
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और अनुशासन इस दल की सबसे बड़ी विशेषता एवं पहचान है. जो भी भाजपा की इस पहचान को धूमिल करने का प्रयास करेगा भविष्य में उसे भी इस प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
'अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं'
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में थोड़ी सी भी अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अनुशासन की सीमा को पार करने पर ही इन तीनों पदाधिकारियों को दायित्व मुक्त किया गया है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले पंचायती राज चुनावों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित सभी उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे और इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं.