सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में सोमवार को एक बाइक चालक ने दो प्रवासी बच्चों को टक्कर मार घायल कर दिया. हादसे में एक 6 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान समीर और सन्नी पुत्र कश्मीरी के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के ललित चौक-एमएलएसएम कॉलेज रोड पर दो बाइक चालकों के बीच चली प्रतिस्पर्धा की चपेट में 2 प्रवासी बच्चे आ गए. तेज गति की बाइक नंबर एचपी -31सी- 3698 के चालक ने 2 प्रवासी बच्चों को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया. इस दुर्घटना में दोनों बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं, हादसे में एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी मोहित ठाकुर ने एक निजी कार में उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में दूसरा बच्चा सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचाराधीन है.
एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 1971 की जंग को याद कर पूर्व सैनिकों का सीना हुआ चौड़ा, जीत को याद कर मनाया विजय दिवस