मंडी: शहर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में 2 बाइक एंबुलेंस स्ट्रेचर के साथ पहुंच चुकी हैं, इन बाइक एंबुलेंस का प्रयोग स्वास्थ्य विभाग शहर व आसपास के इलाकों में कर सकेगा जंहा एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस बाइक एंबुलेंस में स्ट्रेचर लगा है, जिस पर मरीज को लेटा कर आसानी से अस्पताल पहुंचा सकते हैं. बाइक एंबुलेंस के आने से बुजुर्ग मरीजों को खासी राहत मिलेगी क्योंकि गलियों या संकरी सड़कों पर एंबुलेंस के न जाने से ऐसे मरीजों को लाने में काफी दिक्कत आती थी.
गलियों तक आसानी से पहुंचेगी बाइक एंबुलेंस
गौरतलब है कि इससे पहले भी अस्पताल को 108 के तहत दो एंबुलेंस बाइक मिली थीं लेकिन वह केवल प्राथमिक उपचार और जांच ही कर सकती थीं. इनमे मरीज को लाने की व्यवस्था नहीं थी. अब इन बाइकों के आने के बाद इन्हें गलियों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा और मरीजों को लाया जा सकेगा.
संचालन के लिए विभाग बना रहा रणनीति
हालांकि अभी इसका संचालन किस तरह से करना है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग रणनीति बना रहा है, क्योंकि यह एंबुलेंस 108 के अधीन नहीं है. इसको चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को ही अपने स्तर पर टीम तैयार करनी होगी. साथ ही लोगों को सुविधा देने के लिए नंबर भी जारी करने होंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों को ऋण सुविधा देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें बैंक: सीएम जयराम ठाकुर