मंडीः करसोग विकासखंड में पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम घोषित होने से पूर्व सरगर्मियां तेज रही. पंचायत समिति के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होने से एक दिन पहले रविवार को जल शक्ति मंत्री करसोग दौरे पर पहुंचे.
नामों की आधिकारिक घोषणा सोमवार को
यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी जल शक्ति मंत्री से मुलाकात की. इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर सहित स्थानीय विधायक हीरालाल भी उपस्थित रहे.
पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों को लेकर भी जलशक्ति मंत्री ने सभी सदस्यों की राय ली, लेकिन दोनों ही पदों के लिए नामों की आधिकारिक घोषणा सोमवार को होने वाली भाजपा की बैठक के बाद की जाएगी.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई
पंचायतीराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में अधिकतर परिणाम पक्ष में रहने से भाजपा गदगद है. जलशक्ति मंत्री ने भी पंचायत समिति के सभी सदस्य भाजपा समर्थित होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भले ही पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हुए हैं, लेकिन सभी की विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई भी दी.
विकासकार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
करसोग दौरे के दौरान जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों को विकासकार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करसोग के विकास के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की है. जिसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. कुछ योजनाएं ऐसी है जो घोषणा के बाद शुरू नही हुई है. इसके लिए जगह उपलब्ध नहीं है, लेकिन जैसे ही जमीन मिलती है ये कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे.
जलशक्ति मंत्री ने कहा
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि पंचायत समिति के सभी सदस्यों से मिले. इन सभी उम्मीदवारों ने भाजपा से चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हुए, लेकिन विचारधारा भाजपा की है.
ये भी पढे़ें: कुल्लू के किसान-बागवानों की मांग, बजट में हिमाचल के लिए हो विशेष प्रावधान