मंडी: प्रदेश सरकार पर करोड़ रुपये का कर्ज है और दूसरी तरफ लाखों -करोड़ों रुपये लापरवाही के कारण बर्बाद किए जा रहे हैं. जिसका उदाहरण सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के सुंदरनगर में देखने को मिल रहा है, जहां पर करोड़ों रुपये बस स्टैंड की देखरेख के लिए टायरिंग पर खर्च किए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से सुंदरनगर बस स्टैंड की खस्ता हालत को सुधारने का कार्य एक बार फिर प्रगति पर है, लेकिन साथ लगते नेशनल हाईवे की ऊंचाई अधिक होने व हाईवे के साथ नालियां न होने के कारण बारिश का पूरा पानी बस स्टैंड के अंदर आ रहा है, जिससे बार-बार बस स्टैंड में की गई टायरिंग उखड़ रही है. स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि जब से बस स्टैंड का निर्माण हुआ है, जब से बस स्टैंड के निर्माण और रख रखाव के लिए परिवहन विभाग द्वारा लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके है, लेकिन अभी तक बस स्टैंड को हाईवे के लेवल तक नहीं पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड में पानी इकट्ठा हो जाता है जैसे ही पानी के ऊपर से गाड़ियां गुजरती हैं तो गंदा पानी लोगों के ऊपर व लोगों की दुकानों में घुस जाता हैं.
स्थानीय दुकानदार जीत राम ने बताया कि पिछले लंबे समय से बस स्टैंड की हालत खस्ता बनी हुई है. उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे बस स्टैंड से ऊचा है और हाईवे के किनारे नालियां भी पानी की निकासी के लिए नहीं बनाई गई है, जिससे बारिश का पानी बस स्टैंड में आ जाता है और बार बार टायरिंग करने के बाद भी टायरिंग उखड़ जाती है.