करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में आगजनी की आशंका को देखते हुए बीडीओ ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. यहां लोगों को सर्दियों के मौसम में घरों के अंदर लकड़ियों व अन्य ज्वलनशील पदार्थो को अधिक मात्रा में स्टोर न करने को कहा गया है, ताकि सर्तकता व सावधानी बरतने से आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके. बीडीओ अमित कल्थाईक ने कहा है कि सर्दी के मौसम में आग की अधिक घटनाएं होने से लोगों को जानमाल का नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीण घरों के अंदर लकड़ी व अन्य ज्वलनशील पदार्थों का जरूरत से ज्यादा भंडारण न करें. उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर ही घास को रिहायशी मकान के आस-पास रखे, जिसकी दूरी घर से 20 मीटर से अधिक होनी चाहिए.
माचिस को बच्चों की पहुंच से रखे दूर: लोगों को आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए माचिस को बच्चों की पहुंच से दूर रखने की सलाह दी गई है. बीडीओ ने कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त और रात को सोने से पूर्व लकड़ी के चूल्हे की आग को अच्छी तरह से बुझा लें. इसके अतिरिक्त खाना बनाने के तुरंत बाद एलपीजी चूल्हें की नोब को बंद कर गैस को रेगुलेटर से बंद रखें. कोयले की गैस लगने के कारण भी व्यक्ति की जान जा सकती है, इसलिए कोयले की अंगीठी का इस्तेमाल करते समय पूरी तरह से सर्तक रहे और जिस भी कमरे में अंगीठी का इस्तेमाल किया जा रहा हो, उस कमरे के दरवाजे व खिड़कियां पूरी तरह से बंद न करें. ताकि कमरे के अंदर गैस एकत्र न हो सके.
बिजली के उपकरण को लेकर भी बरतें सावधानी: बीडीओ अमित कल्थाईक ने लोगों से आग्रह किया है कि एक साॅकेट से एक से ज्यादा बिजली उपकरण न करे प्रयोग न करें. घर में बिजली के एक प्वाइंट या साॅकेट से केवल एक ही बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा उपकरणों का प्रयोग करने की स्थिति में बिजली का लोड बढ़ने से आग लगने की संभावना अधिक रहती है. जिससे नुकसान उठाना पड़ सकता है. बिजली की आपूर्ति न होने की स्थिति में यदि रोशनी के लिए तेल के दीपक या मोमबती आदि का प्रयोग करने पर उसे सोने से पहले उसे अच्छी तरह से बुझा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भी घर से बाहर जाए तो विद्युत उपकरणों को बंद कर दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
अग्निशमन केंद्र को दें सूचना: बीडीओ ने कहा कि सावधानी बरतने से ही आग की घटनाओं को रोका जा सकता है. जिसके लिए क्षेत्र के सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आग की घटना होने पर तुरंत नजदीकी अग्निशमन केंद्र को पूर्ण पते सहित सूचना देना ताकि समय रहते लोगों को सहायता पहुंचाई जा सके.(Cases of fire in winter season).
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटरों ने सीमेंट से भरे ट्रकों को रोका, हंगामे के बाद लगा जाम