सरकाघाट: सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकाघाट के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय बास्केटबॉल स्पर्धा आयोजित की गई. यह स्पर्धा कमांडेंट बिक्रम सिंह ठाकुर ने अपने नाना मास्टर मनीचंद की यादगार में आयोजित करवाई.
इस स्पर्धा के आयोजन में विक्रम सिंह ठाकुर, संदीप बशिस्ठ और राकेश ठाकुर ने करवाया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने किया, जबकि इसका समापन विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने किया. प्रतियोगिता में क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया. अंतिम मुकाबल डेरा परोल और सरकाघाट की टीमों में हुआ.
रोमांचक मुकाबले में कई बार दोनों टीमों की तरफ मैच का पलड़ा भारी होते देखा गया. अंत में इस मुकाबले को डेरा परोल की टीम ने जीत लिया और सरकाघाट की टीम को हराया. विजेता टीम को विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर विधायक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह खेलों से कभी भी अपनी लगन को न हटाएं. खेलें जहां मनोरंजन का साधन हैं, वहीं युवाओं के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वह कभी भी नशा करके न खेलें और नशे से दूरी बनाकर रखें.
आयोजक संदीप बशिस्थ ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के हालात को देखते हुए पूरी सावधानी के साथ करवाया गया. सामाजिक दूरी और मास्क का पूरा ध्यान रखा गया. बता दें कि कमांडेंट विक्रम सिंह हर साल अपने नाना मास्टर मनीचंद की यादगार में इस स्पर्धा को करवाते हैं.