मंडी: बल्ह पुलिस वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के तहत जागरुक कर रही है. इसके अलावा लापरवाह लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है. हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अभी तक सैकड़ों हादसे सामने आ चुके हैं.
इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कस रही है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 76 वाहन चालकों के चालान काट 9 हजार रूपये जुर्माना वसूला है.
लापरवाह चालकों को नहीं बख्शा जाएगा- एसपी मंडी
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि लापरवाह वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने वाहन चालको से आग्रह किया है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें ताकि सड़क हादसों में कमी लाने के साथ-साथ आप और आपका परिवार भी सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी