ETV Bharat / state

बल्ह में 12 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

बल्ह पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने रत्ती के पास नाकेबंदी के दौरान एक युवक से 12 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. मंडी एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की.

चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 3:29 PM IST

मंडी: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना काल के बीच भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नशा तस्करों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन अहम भूमिका निभा रही है. उसके बावजूद नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

युवक से 12 ग्राम चिट्टा बरामद

ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला की बल्ह पुलिस ने रत्ती के पास नाकेबंदी के दौरान एक युवक से 12 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस दल शुक्रवार देर रात रत्ती में गश्त पर थी. इस दौरान एक युवक पुलिस को देख घबरा गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक वर्मा, पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा गांव कुफरी, कुमारसेन जिला शिमला को हिरासत में लिया है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

वीडियो

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मंडी एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि युवक को 12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की युवक से पता लगाया जाएगा वह चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया था.

ये भी पढ़ें- मंडी: बल्ह पुलिस ने काटे 76 चालान, 9 हजार रुपए जुर्माना वसूला

मंडी: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना काल के बीच भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नशा तस्करों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन अहम भूमिका निभा रही है. उसके बावजूद नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

युवक से 12 ग्राम चिट्टा बरामद

ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला की बल्ह पुलिस ने रत्ती के पास नाकेबंदी के दौरान एक युवक से 12 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस दल शुक्रवार देर रात रत्ती में गश्त पर थी. इस दौरान एक युवक पुलिस को देख घबरा गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक वर्मा, पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा गांव कुफरी, कुमारसेन जिला शिमला को हिरासत में लिया है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

वीडियो

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मंडी एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि युवक को 12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की युवक से पता लगाया जाएगा वह चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया था.

ये भी पढ़ें- मंडी: बल्ह पुलिस ने काटे 76 चालान, 9 हजार रुपए जुर्माना वसूला

Last Updated : Feb 20, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.